अमरावती

रास्ता दुरुस्ती की मांग को लेकर प्रहार का लोटांगण आंदोलन

जिप अभियंता को सौंपा निवेदन

चांदूर बाजार/प्रतिनिधि दि.२५ – तहसील अंतर्गत आनेवाले वणी से नागरवाडी रास्ते की दुरुस्ती को लेकर प्रहार शेतकरी संगठना की ओर से संगठना के जिला प्रमुख मंगेश देशमुख के नेतृत्व में रास्ते पर लोटागंण आंदोलन कर रास्ते की दुरुस्ती तत्काल की जाए ऐसी मांग प्रहार शेतकरी संगठना की ओर से जिला परिषद सार्वजनिक बांधकाम अभियंता से की गई है.
प्रहार शेतकरी संगठना व्दारा इस आशय का निवेदन सौंपा गया. निवेदन में कहा गया है कि ग्रामपंचायत वणी से नागरवाडी स्थित रास्ता बारिश की वजह से खराब हो चुका है. इस रास्ते पर बारिश की वजह से किचड जमा रहता है जिसकी वजह से ग्रामवासियों को और यहां आनेवाले भाविकों को परेशानियों का सामना करना पडता है.
नागरवाडी ग्राम संत श्री गाडगेबाबा का अंतिम श्रद्धास्थान होने की वजह से यहां आनेवाले भाविकों को रास्ते के किचड में से आना-जाना पड रहा है. इस रास्ते पर अनेकों दुर्घटना भी घट चुकी है. कुछ ग्रामवासियों का दुर्घटना की वजह से अस्पताल में उपचार भी किया जा रहा है इस रास्ते को तत्काल दुरुस्त किया जाए ऐसी मांग निवेदन व्दारा की गई साथ ही जिप अभियंता से यह भी कहा गया है कि जिप प्रशासन से यह काम नहीं हो रहा हो तो यह काम लोकनिर्माण विभाग को हस्तातंरित किया जाए. जिसमें रास्ते का कार्य तत्काल शुरु हो सके.
अन्यथा जिप कार्यालय के सामने प्रहार स्टाईल में आंदोलन किया जाएगा ऐसा निवेदन में कहा गया. निवेदन सौंपते समय प्रफुल्ल नवघरे, सुनील मोहोड, अतुल राउत, अशोक अलोने, सुरेश खैरखार, महादेव शेलके, मारोती तायवाडे, शरद शेलके, रामेश्वर नवघरे, प्रफुल्ल सोलव, प्रभूदास शेलके, साहबराव तायडे, दिनेश राउत, इलियाज पठान, प्रकाश कोठारे, किशोर फुले, हरीभाउ हरणे, सुरेश फुटाणे, सुमीत शेलके, शिवदास शेलके, अमोल शेलके आदि उपस्थित थे.

 

Related Articles

Back to top button