अमरावती

युवक के साथ मारपीट कर लूूटपाट

दो लोगों सहित नाबालिग को पकडा

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२८ – शहर के राजुरा चौक परिसर में चिलमछावनी क्षेत्र में रहने वाले नजीम शहा नईम शहा के साथ मारपीट कर लूटपाट करने वाले दो युवकों सहित नाबालिग को पुलिस ने हिरासत में लिया है.
मिली जानकारी के अनुसार चिलमछावनी क्षेत्र में रहने वाले नजीम शहा नईम शहा बुधवार की दोपहर राजुरा से मासोद की दिशा में पैदल जा रहा था. इस समय रमाबाई आंबेडकर नगर में रहने वाले निलेश खंडारे, लक्ष्मी नगर निवासी सचिन अटवर्धन ओैर एक नाबालिग मोटरसाइकिल से गुजर रहे थे. तभी नजीम ने उन्हें हाथ दिखाकर रोका और चारों एक ही मोटरसाइकिल से आगे निकले. इस समय थोडी दूरी पर तीनों ने नजीम को दुपहिया से नीचे उतारकर पीटना शुरु किया. उसके बाद नजीम के पास से पैसे लेकर फरार हो गए. यह मामला राजुरा चौक स्थित सीसीटीवी कैमरे में केैद हो गया. जिसके आधार पर फे्रजरपुरा पुलिस ने दो बालिग व एक नाबालिग को हिरासत में लेकर धारा 392 के तहत अपराध दर्ज किया है.

Back to top button