* आयोग अध्यक्ष प्यारे खान का दावा
* कलेक्टर के साथ विभिन्न विभागों की समीक्षा
अमरावती/ दि. 9- राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष प्यारे खान ने कहा कि महायुति सरकार ने अल्पसंख्यकों के चौमुखी विकास और उन्हेें विकास की मुख्यधारा में जोडने के लिए अनगिनत योजनाएं लायी है. उनका प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है. किसी के साथ अन्याय नहीं होगा. अल्पसंख्यंकों को भयभीत होेने की तो कतई गरज नहीं है. उनके भले व कल्याण हेतु राज्य आयोग सतत एक्टीव रहेगा. प्यारे खान एक दिवसीय दौरे पर अमरावती पधारे. जिलाधिकारी कार्यालय में सभी विभागों की अल्पसंख्यंक हितों की योजनाओं की व्यापक समीक्षा के बाद वे मीडिया से बात कर रहे थे.
लोकल कमेटी, उसमें लोकल कार्यकर्ता
प्यारे खान ने पत्रकारों के अनेक प्रश्नों के तडातड उत्तर दिए. नागपुर के प्रसिध्द आंटर प्रेन्योर खान ने कहा कि अल्पसंख्यंक संबंधी योजनाओं को प्रत्येक लाभार्थी तक पहुंचाने के लिए स्थानीय स्तर पर देखरेख समिति बनाई जा रही है. इस निगरानी समिति में दो सरकारी अधिकारी और इतने ही स्थानीय कार्यकर्ता होंगे. उन्होंने कलेक्टर को इस बारे में निर्देश देने की बात कहीं.
योजनाओं का व्यापक प्रचार
राज्य मंत्री श्रेणी प्राप्त प्यारे खान का आज सबेेरे 10 बजे अमरावती पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया. जिलाधीश कार्यालय में समीक्षा बैठक में उन्होंने कई विभागों से अल्पसंख्यंक के लिए योजनाओं की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि कई लोगों को कल्याणकारी योजनाओं के विषय में मालूमात नहीं है. इसलिए व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश भी उन्होंने दिए हैं. प्यारे खान ने कहा कि कलेक्टर से उन्होंने अल्पसंख्यंकों की योजनाओं और लाभार्थियों का डाटा प्राप्त किया. जिसमें दिए गये लोन, शिक्षा सुविधाएं, होस्टल में एडमीशन आदि का समावेश है.
* 100 दिन, 100 कार्यक्रम
प्यारे खान ने बताया कि मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के नेतृत्ववाली सरकार ने 100 दिन का रोड मैप तैयार कर 100 कार्यक्रम तय किए हैं. प्रत्येक जिले में यह कार्यक्रम लिए जा रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि अल्पसंख्यक समाज के लिए पॉजिटीव योजनाएं हैं. उसी प्रकार कहीं कोई शिकायत है तो उसका तेजी से निपटारा किया जा रहा है. वक्फ बोर्ड संबंधी शिकायत पर भी उन्होंने कहा कि किसी पर अन्याय नहीं होने दिया जायेगा.
प्यारे खान ने यह भी कहा कि एज्युकेशन क्षेत्र में अल्पसंख्यकों हेतु खास ट्रेनिंग कार्यक्रम रखे गये हैं. जिनका युवा वर्ग लाभ ले सकता है. विकास के लिए भरपूर योजनाएं होने का दावा कर आयोग अध्यक्ष ने यह भी आवाहन किया कि किसी भी डिपार्टमेंट में कोई भी व्यक्ति उनसे पैसे मांगता है तो इसकी एसीबी से शिकायत जरूर करें.