अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

अमरावती के सिंधी बहुल क्षेत्रों में वन साइड चला कमल

अमरावती/दि.7 – विगत 4 जून को अमरावती संसदीय क्षेत्र का चुनावी नतीजा घोषित होने के साथ ही अब जिला निर्वाचन विभाग ने मतदान केंद्र निहाय हुई वोटींग के आंकडे भी जारी कर दिये है. जिसके जरिए यह पता चलता है कि, संसदीय क्षेत्र में शामिल किस विधानसभा क्षेत्र के किस मतदान केंद्र में कौन से प्रत्याशी का पलडा भारी रहा. साथ ही यह भी पता चलता है कि, किस मतदान केंद्र में किस प्रत्याशी के पक्ष में कितने वोट पडे तथा किस मतदान केंद्र पर कौन सा प्रत्याशी कितने वोटों से आगे या पीछे रहा. अमरावती संसदीय सीट के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण रहने वाले अमरावती विधानसभा क्षेत्र में जहां एक ओर मुस्लिम बहुल इलाकों में कांग्रेस प्रत्याशी बलवंत वानखडे के पक्ष में एक तरफा व गट्ठा वोटींग हुई. ठीक उसी तरह शहर के सिंधी बहुल इलाकों में भाजपा प्रत्याशी नवनीत राणा के पक्ष में जमकर वोटींग हुई.
बता दें कि, अमरावती विधानसभा क्षेत्र में रामपूरी कैम्प, कृष्णा नगर, नानक नगर, अनूप नगर व सहकार नगर जैसे इलाके सिंधी बहुल है. इन इलाकों मेें कांग्रेस प्रत्याशी बलवंत वानखडे को मिलने वाले लोगों की संख्या दहाई में रही. वहीं भाजपा प्रत्याशी नवनीत राणा के पक्ष में जमकर वोट पडे. इसके साथ ही सिंधी बहुल इलाकों में प्रहार प्रत्याशी दिनेश बूब को भी 10 से 30 अंकों के बीच वोट मिले. जबकि रिपब्लिकन सेना के प्रत्याशी आनंदराज आंबेडकर को इन इलाकों में महज इक्का-दुक्का वोट ही पडे है. इसके अलावा शहर के अन्य इलाकों में दोनों प्रमुख प्रत्याशियों के बीच वोटों को लेकर कांटे की टक्कर दिखाई दी. परंतु मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में कांग्रेस प्रत्याशी बलवंत वानखडे के पक्ष में हुई एकतरफा वोटींग के चलते बलवंत वानखडे को 1 लाख 14 हजार 702 वोट मिले. वहीं नवनीत राणा का विजयरथ 73 हजार 54 वोटों पर जाकर रुक गया. जिसके चलते अमरावती विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी बलवंत वानखडे ने अमरावती विधानसभा क्षेत्र से रिकॉर्ड 41 हजार 648 वोटों की लीड हासिल की और इसी लीड ने बलवंत वानखडे की लोकसभा क्षेत्र में जीत सुनिश्चित करने में अहम भूमिका निभाई.

Related Articles

Back to top button