अमरावतीमहाराष्ट्र

अमरावती लोकसभा में खिलेगा कमल

विधायक प्रवीण पोटे ने जताया विश्वास

* भाजपा अमरावती ने तय किया प्रचार का अजेंडा
अमरावती/दि.1-लोकसभा 2024 चुनाव की पृष्ठभूमि पर भाजपा के अमरावती शहर अध्यक्ष प्रवीण पोटे पाटिल के मार्गदर्शन में हुई लोकसभा 2024 नियोजन बैठक में प्रचार का अजेंडा तय किया गया. इसी प्रचार के अजेंडे को लेकर आगामी चुनाव में मतदातों के सामने जाने की तैयारी की जाएगी. अमरावती लोकसभा में कमल खिलेगा, यह विश्वास भाजपा अमरावती शहर अध्यक्ष व विधायक प्रवीण पोटे पाटिल ने व्यक्त किया.
केंद्र सरकार की योजना घर-घर तक पहुंचाने के साथ ही सुपर वॉरिअर्स के माध्यम से बूथ यंत्रणा सक्षक करने पर जोर देने का निर्णय भाजपा की बैठक में लिया गया. लोकसभा चुनाव में अमरावती में नवनीत राणा को भाजपा ने उम्मीदवारी दी है. अमरावती में भाजपा पहलीबार कमल के चिह्न पर चुनाव लडने वाली है. लोकसभा उम्मीदवार को भारी वोटों से निर्वाचित करने के लिए पार्टी ने तय किए उपक्रमों पर जोर देने संबंध में बैठक में विस्तार से चर्चा हुई.

Back to top button