अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

पोटे पाटील के कार्यालय के सामने जोरदार जश्न

देवेन्द्र फडणवीस पुनः मुख्यमंत्री बनने से लाडली बहने प्रसन्न

* ढोल लेकर थिरकी सुरेखा लुंगारे, सतनाम कौर, गंगा खारकर
अमरावती/दि.4- भाजपा शहर जिला अध्यक्ष और भूतपूर्व राज्यमंत्री प्रवीण पोटे पाटील के इर्विन चौक के पास स्थित जनसंपर्क कार्यालय के बाहर भाजपा पदाधिकारियो ने देवेन्द्र फडणवीस के एक बार फिर विधायक दल नेता एवं मुख्यमंत्री चुने जाते ही जोरदार जश्न मनाया. विशेषकर अपने प्रिय देवा भाऊ के लिए लाडली बहनों ने अपार प्रसन्नता व्यक्त की. प्रदेश पदाधिकारी और शहर जिला पदाधिकारी ढोल लेकर थिरक उठी. उनमें प्रदेश सदस्य सहित सभी का समावेश रहा. बीजेपी नेता सुरेखा लुंगारे, वंदना मडगे और अन्य महिला नेत्रीयों ने ढोल बजाकर, थिरककर आनंद व्यक्त किया. सुरेखा लुंगारे कमल के फूल अंकित साडी धारण कर बडे ही उत्साह में नजर आयी.
लाडले देवा भाऊ के हाथों में प्रदेश की एक बार फिर बागडोर आने से उत्साहित बीजेपी पदाधिकारी और महिला नेत्रीयों ने देवा भाऊ के समर्थन में गगन भेदी नारे बाजी भी की. इस समय महाराष्ट्र प्रदेश प्रवक्ता शिवराय कुलकर्णी, प्रा. रवीन्द्र खांडेकर, भाजपा शहर महासचिव चेतन पवार, एड. प्रशांत देशपांडे, प्रदेश निमंत्रित सदस्य सुरेखा लुंगारे, कुसुम साहू, गंगा खारकर, गंगा अंभोरे, वंदना मडगे, नीता राऊत, डॉ.प्रणय कुलकर्णी, लखन राज, मोहनलाल मानधानी, छोटू वानखडे, कौशिक अग्रवाल, मनीष चौबे, रश्मि नावंदर, मेघा हिंगासपुरे, रोशनी वाकडे, सतनाम कौर हुडा, शीतल वाघमारे, संगीता तोंडे, तृप्ती वाट, अल्का सरदार, वर्षा तायडे, श्रीकांत धानोरकर, लता खेडकर, बरखा बोजे, अनिता राज, राजेश शर्मा, तुषार अंभोरे, निलेश काजे, धनराज चक्रे, क्रीति सराफ, प्रवीण वैश्य, प्रमोद राऊत, भारत चिखलकर, अर्चना पूंड, सविता ठाकरे, आशिष अतकरे सहित बीजेपी के असंख्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

 

Back to top button