*सुप्रिम कोर्ट के आदेश का पालन करने की मांग
अमरावती / दि.13– राज्य में सभी मस्जिदों में वर्ष के 365 दिन लाउडस्पीकर पर अजान दी जाती है. जिससे वयोवृद्ध नागरिक, छात्रों को तकलीफ होती है. जिस पर सुप्रिम कोर्ट ने वर्ष 2005 के आदेश में किसी एक धर्म के कारण अन्य धर्मियों को तकलीफ होंगी ऐसा कृत्य नहीं करने के आदेश दिए है. उन आदेशों का पालन कर आगामी 3 मई तक सभी मस्जिदों पर के लाउडस्पीकर उतारने की कार्रवाई करने की मांग महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना व्दारा जिलाधीश को दिए निवेदन में की है.
सुप्रिम कोर्ट के आदेश के बावजूद मस्जिदों पर बडे-बडे लाउडस्पीकर कायम है. इसलिए यदि 3 मई तक सभी मस्जिदो पर के लाउडस्पीकर नहीं उतारे गए तो फिर मनसे व्दारा मस्जिदों के सामने बडी संख्या में लाउडस्पीकर लगाकर हनुमान चालिसा बजाया जाएगा और इसके लिए प्रशासन जिम्मेदार रहेगा. यह चेतावनी भी मनसे व्दारा दिए गए निवेदन में दी गई है. निवेदन देते वक्त मनसे के संतोष बदे्र, प्रविण डांगे, धीरज तायडे, गौरव बांते, हर्षल ठाकरे, विक्की शेटे, वृंदा मुक्तेवार, सचिन बावनेर, नितेश शर्मा, पवन लेंडे, निखिल बिजवे, राजेश धोटे, गोकुल टाकसाले, संगीता मढावी, रुद्र तिवारी, तृप्ती पानसरे, जया तायडे, अमर महाजन, बबलू आठवले, रोशन शिंदे, सुरेश चव्हाण, सूरज बरडे, शैलेश सूर्यवंशी, निर्मला बोंडे, अमन मडावी, मयंक जांभुलकर आदि उपस्थित थे.