दो नाबालिगो में प्रेमसंबंध, प्रेमिका हुई गर्भवती
आरोपी पर मामला दर्ज, वलगांव थाना क्षेत्र की घटना

अमरावती/दि 10 – वलगांव थाना क्षेत्र में रहने वाली एक 17 वर्षीय नाबालिग पर प्रेमसंबंधो के चलते लैंगिक अत्याचार होने का मामला पीडिता गर्भवती होने के बाद प्रकाश में आया है. पुलिस ने संबंधित पर मामला दर्ज किया है. आरोपी युवक भी नाबालिग बताया जाता है. यह घटना वलगांव थाना क्षेत्र में घटित हुई.
जानकारी के मुताबिक वलगांव थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली 17 वर्षीय नाबालिग युवती की उस गांव में मध्यप्रदेश से टाटा एस वाहन पर आने वाले 17 वर्षीय युवक के साथ पहचान हुई. पश्चात दोनों के बीच प्रेमसंबंध स्थापित हो गए. इन संबंधो के चलते दोनों ने साथ जीने मरने की कसमे खा ली. ऐसे में युवक ने उसके साथ शारीरिक संबंध स्थापित किए. इन संबंधो के चलते प्रेमिका गर्भवती हो गी. मासिक धर्म न आने पर परिवार के सदस्य उसे निजी अस्पताल ले गए तब यह मामला उजागर हुआ. तत्काल वलगांव थाने में शिकायत दर्ज की गई. पुलिस ने दुष्कर्म व पोक्सो के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.