अमरावतीमहाराष्ट्र

पाली ओर बुद्धिझम विभाग का स्नेह सम्मेलन

विविध स्पर्धा का आयोजन

अमरावती/दि.22-संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ अंतर्गत पाली व बुद्धिझम विभाग द्वारा आयोजन स्नेह सम्मेलन विद्यापीठ के ए.व्ही. थिएटर में उत्साह से संपन्न हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रा. डॉ. रेखा पर्वतकर ने की. उद्घाटक के रूप में कुलसचिव डॉ. अविनाश असनारे, विशेष अतिथि डॉ. नितिन कोली, प्रा. डॉ. संतोष बनसोड, उपकुलसचिव राहुल नरवाडे, प्रमुख अतिथि प्रा. टी.बी.रामटेके, प्रा.मेघा मून, प्रा. अनिता निर्गुडे, प्रा. कल्पना डोंगरे, प्रा. सपना मेश्राम, प्रा. भदंत अनोमदर्शी मंच पर मौजूद रहे. उद्घाटन के पश्चात विविध स्पर्धा की शुरुआत हुई. कवि सम्मेलन, गीत गायन स्पर्धा, वेशभूषा स्पर्धा, वक्तृत्व स्पर्धा, प्रश्नमंजुषा, सूत्र पठण, नाटिका, नृत्य स्पर्धा में छात्रों ने बढ-चढकर हिस्सा लिया. स्नेह सम्मेलन को सफल बनाने के लिए प्रा. श्रीकांत बनसोड, उमेश शहारे, प्रा. वाल्मिक डवले, अशोक वानखडे, ज्ञानेश्वरराव रोकडे, सुनंदा गायकवाड, महेंद्र तायडे, सूरज मंडे, अरूण कांबले, अनिल हिरेखन, अरूण रामटेके, रूपेश वानखडे ने प्रयास किए. सभी विजेता स्पर्धकों को स्मृतिचिह्न, प्रमाणपत्र व नकद पुरस्कार देकर सत्कार किया गया.

 

Back to top button