अमरावतीमहाराष्ट्र

श्री गणेशदास राठी इंग्लिश स्कूल का स्नेह सम्मेलन

संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में आयोजन

* पूर्व सांसद नवनीत राणा व संपादक विलास मराठे ने किया मार्गदर्शन
अमरावती/दि.15– स्थानीय श्री संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में श्री गणेशदास राठी इंग्लिश स्कूल के स्नेह सम्मेलन का आयोजन किया गया था. स्नेह सम्मेलन का उद्घाटन जिले के पूर्व सांसद नवनीत राणा के हस्ते किया गया है. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के तौर पर दैनिक हिन्दुस्तान के प्रबंध संपादक विलास मराठे, संस्थाध्यक्ष वसंतकुमार मालपानी, सचिव डॉ. गोविंद लाहोटी, उपाध्यक्ष जुगलकिशोर गट्टानी, सरोज मालपानी, आभा लाहोटी उपस्थित थे.
उपस्थित मान्यवरों का स्वागत पंचारती व औक्षवंत कर किया गया. एनसीसीएन कैडेट द्बारा मानवंदना की गई. सभी अतिथियों को लेझीम पथक की ताल पर सम्मान के साथ सभागृह तक ले जाया गया. स्नेह सम्मेलन में सर्वप्रथम मां सरस्वती व स्व. रायबहादूर गणेशदास राठी की प्रतिमा का पूजन कर स्नेह सम्मेलन की शुरूआत की गई.् सभी उपस्थित मान्यवरों का स्वागत पुष्पगुच्छ व शाल प्रदान कर संस्थाध्यक्ष वसंतकुमार मालपानी ने किया.
स्नेह सम्मेलन में मातृ- पितृ पूजन, फैन्सी ड्रेस स्पर्धा, पाककला, चित्र प्रदर्शनी, विज्ञान प्रदर्शनी जैसी विविध स्पर्धाओं का आयोजन किया गया था. जिसमें विजेता विद्यार्थियों को मेडल्स व प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. उसके पश्चात नये भारत का निर्माण करनेवाले शिल्पकार इस विषय पर आधारित विविध नृत्य विद्यार्थियों ने आकर्षक शैली में प्रस्तुत किए. जिसमें आर्मी नृत्य, डॉक्टर नृत्य, किसान नृत्य, अभियंता नृत्य का समावेश रहा.
प्रमुख अतिथि विलास मराठे ने इस अवसर पर विद्यार्थियों के साथ अपने शालेय जीवन की यादे सांझा की और कहा कि विद्यार्थी सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सहभाग लें. कार्यक्रम में विद्यार्थियों के कलागुणों की भी उन्होंने सराहना की. कार्यक्रम की उद्घाटक पूर्व सांसद नवनीत राणा ने विद्यार्थियाेंं के व्यक्तिमत्व विकास के संदर्भ मेें अभिभावकों को उन्हें मोबाइल से कैसे दूर रखे. इसको लेकर मार्गदर्शन किया और कहा कि अभिभावक अपने बच्चों के साथ अच्छा व्यवहार कर उनमें आदर्श निर्माण करें. वहीं शाला अध्यक्षा सरोज मालपानी ने शाला की प्रगति को लेकर समाधान व्यक्त किया व सहभागी विद्यार्थी तथा शिक्षकों की प्रशंसा की.
कार्यक्रम का संचालन विद्यार्थी पार्थ इंगोले व स्वानंद दहीकर ने किया तथा आभार हिमांशु शुक्ला ने माना. कार्यक्रम को सफल बनाने मुख्याध्यापिका वृषाली गोरे, उप मुख्याध्यापिका पूजा सारडा, शिक्षिका पूजा राठी, किरण भटकर, रोशनी चौधरी, तेजस्विी चौधरी, शिवाजी भटकर, पल्लवी देशपांडे, कविता तंतरपाडे, सोनाली खंडारे ने अथक प्रयास किए.

Back to top button