मेरे से प्यार कर वरना तेरे माता-पिता को मार डालूंगा
घर में घुसकर नाबालिग युवती को धमकी

* चांदूर रेल्वे शहर की घटना
चांदूर रेल्वे /दि.19– एक नाबालिग युवती के घर में घुसकर मेरे से प्यार कर, वरना तेरे माता-पिता को मार डालूंगा, ऐसी धमकी एक युवक ने दी. इस प्रकरण में चांदूर रेल्वे पुलिस ने शिकायत के आधार पर 17 मार्च की रात 10.16 बजे शेखर गणेश गोल्हे (24) के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
शिकायतकर्ता नाबालिग युवती शाला में जाने के लिए 17 मार्च को सुबह 7 बजे चांदूर रेल्वे पहुंची. युवती ने अपनी मां को फोन कर जानकारी दी कि, शेखर गोल्हे ने घर चलने कहा. लेकिन वह उसे धामणगांव रोड पर ले गया और पुलिस दिखाई देने पर वह उसे वापिस ले आया. इसके पूर्व भी वह परेशान करता रहने की जानकारी पीडिता ने दी. 6 जनवरी की रात 1.30 बजे के दौरान वह घर में घुस गया था, तब पीडिता अकेली थी. उस समय उसने धमकी दी कि, वह उससे प्यार करें, वरना उसके माता-पिता को मार डालेगा, तब पीडिता की मां अपने बेटी को लेकर चांदूर रेल्वे थाना पहुंची और शिकायत दर्ज की. पुलिस ने शेखर गोल्हे के खिलाफ बीएनएस की धारा 333 के तहत मामला दर्ज किया है.
* शिकायत लेने से इंकार
संबंधित नाबालिग युवती को गांव के युवक ने गांव में छोड देने कहा और दुपहिया पर बैठाकर धामणगांव रेल्वे मार्ग पर ले गया. वहां पुलिस दिखाई देने से पुलिस उसे पुलिस स्टेशल ले आयी. युवती के माता-पिता को बुलाया गया. संबंधित युवक पीडिता को लगाकर परेशान करता है. ऐसा कहते हुए उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करने की मांग पालकों ने दी. पुलिस ने शुरुआत में शिकायत लेने की तैयारी दर्शायी पश्चात शिकायत न लेते हुए उन्हें खदेड दिया, ऐसा पीडिता के पिता ने कहा. पीडिता की मां ने वंचित बहुजन आघाडी के कार्यकर्ताओं को दी. पश्चात पुलिस ने मामला दर्ज किया.