
अमरावती /दि.27– पंक्चर हुआ दुपहिया वाहन सुधारने के लिए महिला की सहायता करने वाले एक 27 वर्षीय युवक ने संबंधित महिला के इंस्टाग्राम व वॉट्सएप की आईडी व पासवर्ड लेकर उससे बातचीत शुरु की और धमकाने लगा कि, वह उससे प्यार करे, वर्ना महिला का घर बर्बाद कर देगा. बडनेरा पुलिस ने पीडिता की शिकायत पर मामला दर्ज किया है.
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता महिला बडनेरा शहर के जुनी बस्ती परिसर में रहती है. उसकी स्कूटी पंक्चर होने के कारण अमरावती निवासी विनय बहाल (27) नामक युवक ने उसकी सहायता की और उस समय महिला का मोबाइल नंबर उसने ले लिया था, तब से वह संबंधित महिला को पहचानता था और फोन पर लगातार उसके संपर्क मेें था. जनवरी माह में शिकायतकर्ता महिला के मोबाइल का डिस्प्ले खराब हो गया था, तब महिला ने अपना मोबाइल विनय बहाल को दुरुस्ती के लिए दिया था. उस समय विनय ने महिला के मोबाइल का इंस्टाग्राम व वॉट्सएप का आईडी और पासवर्ड ले लिया और महिला से अपने प्यार का इजहार करने के लिए दबाव डालने लगा. पिछले दो माह से मोबाइल पर कॉल कर और प्रत्यक्ष मिलकर वह पीडित महिला का पीछा कर रहा था. प्यार नहीं किया, तो घर बर्बाद कर दूंगा, ऐसी धमकी देते हुए विनय यह पीडिता को ब्लैकमेल कर रहा था. युवक की इस परेशानी से त्रस्त होकर पीडिता ने बुधवार 26 मार्च को बडनेरा थाने में शिकायत दर्ज की. शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी विनय बहाल के खिलाफ बीएनएस की धारा 78, 351 (2) के तहत मामला दर्ज किया है.