अमरावती

नशे से नहीं खेल से प्यार करों

पूर्व महापौर विलास इंगोले ने युवा पहलवानों का किया मार्ग दर्शन

इस्लामिक अखाडे में चयन स्पर्धा निमित्त कई गणमान्यों का स्वागत
अमरावती/दि.4– आज का युवा अपनी सेहत की तरफ कम ध्यान दे रहा है. बहुत ही कम युवा है जो खेल को अपना प्रोफेशन बना रहे है. कई युवा एमडी व अन्य नशीले पदार्थो का सेवन कर अपना जीवन खराब कर रहे है. इस लिए युवाओं से अपील है कि नशे से नहीं खेल से प्रेम करों. खेल से प्रेम करने के बाद उसे अपने जीवन का अंग बनाकर अपने माता-पिता,गुरु व शहर जिले तथा राज्य का नाम रोशन करों. युवाओं से इस तरह का आवाहन पूर्व महापौर विलास इंगोले ने किया. वे स्थानीय पैराडाईज कॉलोनी के इस्लामी अखाडा में बोल रहे थे.
महाराष्ट्र राज्य कुस्तीगीर परिषद की धाराशिव में होने वाली 65वीं महाराष्ट्र राज्य अजिंक्यपद व महाराष्ट्र केसरी स्पर्धा 2023 में चयन हेतु शहर के इस्लामी अखाडे में अमरावती शहर तालीम संग अम. अस्थाई समिती की ओर से फ्रि स्टाईल कुस्ती- गादी व मिट्टी के लिए चयन प्रक्रिया की गयी. जिसमें शहर के युवा पहलवानों ने सहभागी होकर स्पर्धा में स्थान पाने अपना दमखम दिखाया. इस अवसर पर पहलवानों का उत्साह बढाने के लिए कई मान्यवरों ने उपस्थिती दर्शायी. इस समय मंच पर पूर्व महापौर विलास इंगोले, पूर्व मनपा गट नेता अ.नाजीम. एमआईएम शहर अध्यक्ष सलाऊद्दीन खान, प्रसिद्द उद्योजक इरफान खान नेशनल प्लॉट, पूर्व पार्षद सलीम बेग, गणेश काहले, अमीत पांडे, राजेश गोतमारे, दिलीपसिंग गाडीवाले, भगतसिंग गाडीवाले, तालीम संघ अध्यक्ष मनोज तायडे, हासम खान पठान, नुरा बिजली पहेलवान, आसीफ खान, युवा कॉग्रेस के राहुल बागडे आदि मौजुद थे. अपने वक्तव्य के दौरान पूर्व महापौर विलास इंगोले ने कहा कि हमारा शहर हिंदू-मुस्लिम एकता व भाईचारे का प्रतिक है.

आगामी मनपा चुनाव में जो भी सदन तैयार होगा. हम सब मिलकर कुस्ती सिखने के लिए आने वाले युवा पहलवानों के लिए एक होस्टल की मांग रखने का प्रयास करेंगे. कुस्ती खेल को बढावा देने के प्रयास हम सभी पार्षद करेगें. इंगोले ने आगे कहा कि आज खेल व कोर्ट का संबंध काफी गहरा होता जा रहा है. जो भी खेल में विवाद होते है वह कोर्ट में पहुंच जा रहे है. इसलिए खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए. कोई भी खेल संबंधी विवाद कोर्ट में न जाने दे. उसे आपसी समझौते से सुलझाए. राजनिती में अच्छा खेलों मगर खेल में राजनिती मत करों. युवाओं को नशा छोड कर कुस्ती में आगे आकर शहर व जिले का नाम रौशन करना चाहिए. ऐसा आवाहन भी इस समय विलास इंगोले ने युवा पहलवानों से किया. कार्यक्रम में जिले व अन्य जिलों के कई पहलवानों ने अपनी कुस्ती का हुनर दिखाया. आयोजन को सफल बनाने के लिए सै.शोएब, एजाज पठान, आदील पहलवान, सत्तार पहेलवान, जितेन्द्र राजपुत,सलीम बेग आदि ने प्रयास किए.

Related Articles

Back to top button