अमरावती

पहले दिन प्रेमीका और दूसरे दिन प्रेमी ने लगाई फांसी

विवाह से मना करने पर प्रेम कहानी का हुआ अंत

मोर्शी तहसील के शिरलस गांव की घटना
मोर्शी/दि.13 – मोर्शी तहसील के शिरलस गांव में एक ही समाज के युवक-युवती में प्रेम संबंध था. परंतु युवक ने विवाह से मना कर दिया, तो पहले दिन युवती ने फांसी लगाकर इहलिला समाप्त कर ली. कार्रवाई के डर के मारे दूसरे दिन युवक ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह सनसनीखेज घटना से गांव में खलबली मच गई.
शिरखेड पुलिस थाना क्षेत्र के शिरलस गांव में पिता का निधन हो जाने के कारण 19 वर्षीय लडकी उसके मां के साथ नानी के पास रहते थे. ऐसे में गांव के एक 25 वर्षीय युवक के साथ उसके प्रेम संबंध जुडे. युवक की मांग पर युवती ने उसके प्रेमी को 20 हजार रुपए उधार दिए थे. रुपए पाने के बाद युवक में बदलाव आ गया. उसने युवती से विवाह करने का मना किया. इस वजह से हताश हुई युवती ने 10 जनवरी को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह पता चलने पर उसके खिलाफ पुलिस थाने में अपराध दर्ज किया जाएगा. इस डर के मारे 25 वर्षीय युवक ने दूसरे दिन 11 जनवरी को खेत में जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस घटना की जानकारी पुलिस पटेल विलास अंबादास चौधरी ने शिरखेड पुलिस को दी. थानेदार हेमंत कडूकार के पुलिस दल ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का पंचनामा किया. लाश पोस्टमार्टम के लिए रवाना करते हुए पुलिस ने फिलहाल आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर आगे की तहकीकात शुरु की है.

Related Articles

Back to top button