* वाशिम जिले के गणेशपुर ग्राम की घटना
* पुलिस ने शुरु की जांच
पुसद /दि. 9– वसंत नगर थाना क्षेत्र में आनेवाले गणेशपुर में एक प्रेमीयुगल ने आत्महत्या की रहने की घटना घटित हुई. पुलिस को घटना की जानकारी न देते हुए रात में ही मृतकों का अंतिम संस्कार कर लिया गया. इस कारण हत्या या आत्महत्या इसका पता नहीं चल पाया है. अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक पीयूष जगताप और उपविभागीय पुलिस अधिकारी हर्षवर्धन बिजे ने घटनास्थल पर भेंट दी. गांव में पुलिस का बंदोबस्त तैनात किया गया है.
वसंत नगर पुलिस द्वारा आकस्मिक घटना दर्ज की गई है. जानकारी के मुताबिक पुसद शहर से कुछ दूरी पर स्थित गणेशपुर में आस्तिक गणेश राठोड (25) और पल्लवी भीमराव पवार (20) के बीच प्रेमसंबंध थे. दोनों परिजनों की तरफ से इस रिश्ते का विरोध रहने से आस्तिक राठोड के घर दोनों प्रेमीयुगल ने आत्महत्या की रहने का प्राथमिक अनुमान है. रिश्तेदारों ने दोनों पर ही रात के समय ही अंतिम संस्कार कर लिया. पुलिस को जानकारी मिलते ही तत्काल अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक पीयूष जगताप व उपविभागीय पुलिस अधिकारी हर्षवर्धन बिजे घटनास्थल पहुंच गए. लेकिन उनके हाथ कोई सुराग नहीं लगा. मामले की जांच पुलिस आगे कर रही है. परस्पर मृतकों पर अंतिम संस्कार किए जाने से रिश्तेदारों द्वारा यह प्रकरण छिपाने का प्रयास किए जाने की चर्चा है. इस प्रकरण में गणेशपुर में दहशत का वातावरण निर्माण हो गया है. गांव में पुलिस का बंदोबस्त तैनात है.