अमरावतीमहाराष्ट्र

तपोवन में कम प्रेशर की जलापूर्ति

परेशान नागरिक धमके मजीप्रा

* 15 दिनों में समस्या के हल का वादा
अमरावती/दि.16-शिवसेना उबाठा की विद्यापीठ शाखा ने तपोवन प्रभाग में कम दबाव की जलापूर्ति की शिकायत मजीप्रा के शाखा अभियंता से की. मोहन क्षीरसागर के नेतृत्व में नागरिकों ने 15 दिनों में समस्या के हल की मांग की. जिसे अभियंता ने मान्य किया. लोगों का आरोप था कि, गत 3 माह से यहां कम दबाव की जलापूर्ति होने से गृहणियों और लोगों को बडी दिक्कत का सामना करना पड रहा है. शिवसेना ने निवेदन भी सौंपा, जिसमें ठिया आंदोलन करने की चेतावनी दी गई.
इस समय प्रतीक डुकरे, शैलेंद्र डहाके, प्रशांत काले, संजय बुंदेले, नरेंद्र भालेराव, जीवन मेश्राम, राजू सांगले, राजू चातरकर, संतोष मोरे, वामन धारणे, राज देशमुख, पराग दुबे और अन्य उपस्थित थे.

Back to top button