अमरावती

निम्नपेढी प्रकल्पग्रस्तों को मिलेगी सुविधाएं और नौकरी

विधायक रवि राणा की पहल से मंत्रालय में बैठक

* एक और मीटिंग पश्चात होंगे निर्णय
अमरावती/दि.17-विधायक रवि राणा की मांग और विधानसभा में ध्यानाकर्षण पर गुरुवार को जलसंपदा विभाग में अपर मुख्य सचिव दीपक कपूर ने बैठक आयोजित की. जिसमें विधायक राणा ने चिखलदरा तहसील के प्रस्तावित मोथा सिंचाई प्रकल्प, धारणी तहसील के गडगा प्रकल्प, टेंभा पेढ़ी ब्यारेज प्रकल्प को लेकर भूमिका रखी. राणा ने सभी प्रकल्पग्रस्तों को सुविधाएं देने और योग्यता के अनुसार परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी देने की मांग रखी. इस पर बैठक में सकारात्मक चर्चा हुई. राणा ने बताया कि आगामी 21 जून को पुनः बैठक होगी और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस समीक्षा कर निर्णय करेंगे.
रवि राणा ने नए भूसंपादन कानून के अनुसार निम्न पेढी प्रकल्पग्रस्तों को 8.26 लाख का पैकेज लागू करने एकमुश्त रकम देने, पुनर्वास की बस्तियों में सभी सुविधा देने, 10 करोड़ फंड की मांग की.
बताया गया कि मौजे निंभा और गणोजा देवी के 80 परिवारों का पुनर्वास किया जाएगा. ऐसे ही वासेवाड़ी, सावरखेड, ततारपुर, नारायणपुर, रोहानखेड गांवों में पुनर्वास के लिए विधायक राणा ने कमर कस ली है. बैठक में दीपक कपूर के साथ सहसचिव संजीव टाटू, उपसचिव अमोल कुंदे,जल संधारण विभाग के अपर मुख्य अधिकारी अभय पाठक सहित पूर्व जि.प. सदस्य प्रकाश साबले, आशीष कावरे, जीतू दुधाने, उपविभागीय अभियंता सचिन माली, सुनील पडोले, धमेंद्र मेहरे, प्रवीण घोंगडे, सरपंच गौरकर, राजू जोंधले, किशोर रोकडे,अरुण खडसे,मंगेश पेढेकर, अनिरुद्ध पाटील, सतीश मेटांगे, सरपंच वसेवाड़ी अविनाश संखे, सरपंच सवरखेड कुंड अनिल गोमासे, हातूर्णा के सरपंच भरत गहुकार, गोपगव्हाण के सरपंच मंगेश पेडेकर, मनोज चव्हाण, संदीप भेटागे, धर्मा मेहरे,शुभम रोकडे,पंजाबराव धुर्गे,कृष्णराव वानखडे, हारुणभाई शाह, शंकर तायडे, उपसरपंच गोमासे, ग्रापं सदस्य ज्ञानेश्वर खोरगडे, अविनाश संकेत, पदमाकर गुल्हाने, धर्मेंद्र मेहरे, उमराव मानकर, अमोल गोमाशे, मनोज चव्हाण, अक्षय मोहोल आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button