अमरावती

हरिसाल सर्कल के 21 गांवों में कम वोल्टेज की समस्या

ग्रामवासी हो रहे त्रस्त

* धारणी तहसील कांग्रेस का अधीक्षक अभियंता को ज्ञापन
धारणी/दि.23– धारणी तहसील के हरिसाल सर्कल के 21 गांवों में कम वोल्टेज की समस्या के कारण ग्रामीणों को परेशानी हो रही है. लो-वोल्टेज की वजह से कृषि पंप बंद होने से सिंचाई की समस्या किसानों के समक्ष खडी हो गई है. ग्रामवासियों को हो रही परेशानी को देखते हुए धारणी तहसील कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष तथा पूर्व जिप सदस्य महेंद्रसिंग गैलवार के नेतृत्व में बिजली कंपनी के अधीक्षक अभियंता को ज्ञापन दिया गया. ज्ञापन में बताया कि, धारणी तहसील अंतर्गत हरिसाल, बोरी, कोठा, कोट जांभू, बोथरा, नांदुरी, कारा, सोसोखेडा, रोरा, मांगीया, चौराकुंड, चिखली, केशरपुर, भिरोजा, केली, तारूबांधा, पाटकहू, राणामालूर, घोटा, चित्री इन गांव में जलापूर्ति बंद है. जिसके कारण यहां के लोगों को पानी के लिए भटकना पड रहा है. दूषित पानी पीने से जनस्वास्थ्य को खतरा निर्माण होने की संभावना है. किसानों के खेत के कृषि पंप बंद है. जहां रबी फसल की बुआई नहीं हुई तथा जिनके खेतों में बुआई कार्य हुआ है, उनके खेत की फसल सूखने लगी है. उक्त सभी गांवों की कम वोल्टेज की समस्या जल्द से जल्द दूर करें ताकि जलापूर्ति व कृषि पंप शुरु हो. उक्त समस्या का समाधान न हुआ तो किसानों समेत तीव्र आंदोलन करने की तैयारी धारणी तहसील कांग्रेस कमेटी ने दर्शाई है. ज्ञापन देते समय धारणी कांग्रेस कमेटी तहसील अध्यक्ष महेंद्रसिंग गैलवार, चिताराम धुर्वे, जयराम दहिकर समेत किसान उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button