अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

लोया कन्या विद्यालय व श्रीराम कनिष्ठ महाविद्यालय में मनाया ‘लोया डे’

धामणगांव रेलवे/दि. 21 – स्थानीय श्रीराम शिक्षण संस्था द्वारा संचालित स्व. नंदलाल लोया कन्या विद्यालय व श्रीराम कनिष्ठ महिला महाविद्यालय में ‘लोया डे’ मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था सचिव घनश्याम मेश्राम ने की तथा प्रमुख अतिथि के रुप में शाला समन्वयक जया केने, संस्था संचालक गोपाल भूत, किशोर साकुरे, राधा गोपाल भूत सहित स्व. नंदलाल लोया कन्या विद्यालय व श्रीराम कनिष्ठ महाविद्यालय की प्राचार्या अर्चना राऊत, मुकुंदराव पवार विद्यालय की मुख्याध्यापिका दिप्ती हांडे, राजेश व गौरी लोया प्रमुख रुप से उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से की गई. इस अवसर पर मिट्टी के बर्तन में व्यंजन बनाना, कबड्डी, रस्सीखेज, क्रॉस बॉल आदि स्पर्धाओं का आयोजन किया गया था. जिसमें विद्यार्थियों ने सहभाग लिया. सभी विद्यार्थियों को पुरस्कार का वितरण किया गया. कार्यक्रम का संचालन योगेश गायगोले व आभार मंगला दुधाट ने माना.

Back to top button