अमरावती

एलपीजी गैस सुरक्षा जनजागरण कार्यशाला

विद्याभारती महाविद्यालय के एनवायरो क्लब का आयोजन

अमरावती/दि.23- शहर के कैम्प रोड स्थित विद्याभारती महाविद्यालय के एनवायरो क्लब व्दारा एलपीजी गैस सुरक्षा जनजागरण कार्यशाला का आयोजन बुधवार 22 फरवरी को किया गया था. इस कार्यक्रम में प्रमुख वक्ता अमित देशपांडे व सूर्यकांत राउत ने घरेलू गैस इस्तेमाल व सुरक्षा संबंधित मार्गदर्शन किया.
गैस सुरक्षा का महत्व बताते हुए मार्मिक शैली में उन्होंने गैस का इस्तेमाल कैसे करना साथ ही गैस की सुरक्षा का ध्यान किस तरह रखना चाहिए, इस बाबत जानकारी दी. गैस के लिकेज और उससे होने वाले नुकसान और दुर्घटना के संदर्भ में मार्गदर्शन करते हुए शासन व्दारा गैस इस्तेमाल संबंधी की गई सूचना का कडाई से पालन करने का आवाहन किया. साथ ही उन्होंने सूर्यकांत राउत के साथ अनेक प्रात्याशिक कर दिखाए और किसी भी दुर्घटना का सामना किस तरह किया जाए यह बताया. इस अवसर पर विद्याभारती महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पी.एस. येनकर ने भी समयोचित मार्गदर्शन किया. कार्यक्रम का संचालन डॉ. के.बी. राउलकर ने तथा आभार प्रदर्शन प्रा. श्रद्धा नितनवरे ने किया. कार्यक्रम के सफलतार्थ डॉ. सिद्धु राठोड ने अथक परिश्रम किया. कार्यक्रम में विभिन्न विभाग के विभाग प्रमुख, शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी बडी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button