* 8 विभागों के खिलाडियों ने लिया था हिस्सा
अमरावती/दि.31- 31 वें राष्ट्रीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट में देश के 8 विभागों के खिलाडियों ने हिस्सा लिया. तीन दिवसीय इस टूर्नामेंट का समापन कल हुआ. बुधवार को टूर्नामेंट के तीसरे दिन सबसे ज्यादा ट्रॉफी लखनऊ रीजन ने जीती. बेस्ट मार्च पास्ट के लिए पटना रीजन ने ट्रॉफी जीती. समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, जयश्री ठाकरे, बी.वेंकटेश्वरन, उप जिलाधिकारी मंगेश व्यवहारे, विवेक घोडके, विभागीय क्रीडा उपसंचालक विजयकुमार संतान, नवोदय अमरावती के प्राचार्य ससिन्द्र सी.के. सचिन खरात, सुनील फजार मंच पर उपस्थित थे. सीपी रेड्डी ने इतने बडे पैमाने पर राष्ट्रीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट आयोजित करने के लिए नवोदय विद्यालय और उनकी पूरी टीम का अभिनंदन किया.
उन्होंने कहा कि, इस टूर्नामेंट के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के खिलाडियों को भी शामिल कर उन्हें भी अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला. टूर्नामेंट में जिन खिलाडियों ने हिस्सा लिया, उनमें से कई खिलाडी आने वाले दिनों में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचकर अपने देश का नाम रोशन करेंगे, यह विश्वास सीपी रेड्डी ने व्यक्त किया. जेएनवी के डिप्टी चेयरमैन बी.वेंकटेश्वरन ने कहा कि, राष्ट्रीय टूर्नामेंट का बडे पैमाने पर आयोजन करने के लिए स्थानीय प्रशासन का महत्वपूर्ण सहयोग मिला. उनहोंने अमरावती विभागीय क्रीडा संकुल के भव्य स्टेडियम की भी तारीफ की. नवोदय विद्यालय के प्राचार्य ससिन्द्र सी.के. ने सभी जेएनवी के प्रतिनिधियों का आभार माना और इस टूर्नामेंट में सहभागी सभी खिलाडियों का अभिनंदन किया. कार्यक्रम की शुरुआत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों से हुई. जिसमें सबसे पहले नार्थ-ईस्ट का डान्स शिलॉन्ग रीजन के खिलाडियों ने प्रस्तुत किया. टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए सहभागी सभी प्रतिनिधियों को मंच पर बुलाकर उनका सत्कार किया गया. इस टूर्नामेंट में देश के भोपाल, लखनउ, चंडीगढ, जयपुर, हैदराबाद, पटना, शिलॉन्ग व पुणे आदि 8 विभागों के खिलाडी शामिल हुए थे.