अमरावती

मंगल कार्यालयों में लौटने लगी रौनक

अमरावती/दि.5 – विगत सवा-डेढ वर्ष से कोविड संक्रमण का खतरा रहने के चलते लागू किये गये लॉकडाउन का सीधा असर विवाह समारोह पर भी पडता दिखाई दिया और जीवन का अविस्मरणीय क्षण कहे जाते विवाह समारोह को या तो बेहद सादे व सामान्य ढंग से आयोजीत करना पडा, या फिर ऐसे आयोजनों को स्थगित करना पडा. किंतु अब जैसे-जैसे कोविड संक्रमण का खतरा घट रहा है और अनलॉक में कई तरह की छूट व शिथिलता दी जा रही है, वैसे-वैसे सभी मंगल कार्यालयों में शादी-ब्याह का आयोजन होता दिखाई दे रहा है. हालांकि अब भी मंगल कार्यालय की क्षमता के 50 फीसदी या अधिकतम 100 लोगों की उपस्थिति के बीच ही विवाह समारोह आयोजीत करने की छूट दी गई है.

जारी माह में पांच शुभ मुहूर्त

बता दें कि, जारी जुलाई माह में विवाह के लिए शुभ मुहूर्त की पांच तारीखें है. जिनमें से 1, 2 व 3 ये तारीखें बीत चुकी है. वहीं अब 13 व 15 जुलाई की दो तारीखें शेष है. इसके अलावा 22, 25, 26, 28 व 29 जुलाई को भी विवाह समारोह आयोजीत किये जाने है. ऐसे में वर तथा वधु पक्ष द्वारा इन तारीखों पर विवाह समारोह के नियोजन की तैयारियां की जा रही है.

पूर्व अनुमति लेना जरूरी

कोविड संक्रमण के दौरान लॉकडाउन के समय कई लोगों ने अपने बच्चों के विवाह हेतु मंगल कार्यालयों की पहले से बुकींग कर रखी थी. किंतु उस समय केवल 50 लोगों की उपस्थिति में विवाह समारोह घर पर ही आयोजीत करने की छूट दी गई थी. ऐसे में कई लोगों को अपनी बुकींग रद्द करनी पडी. वहीं कई लोगों के परिवार व निकट परिजनों की संख्या 50 से अधिक रहने पर उन्हें इस चिंता से जूझना पडा कि, विवाह समारोह में किसे बुलाये और किसे नहीं. वहीं अब कोविड संक्रमण का असर कम होने के बाद प्रशासन द्वारा शाम 5 बजे से पहले मंगल कार्यालयों में विवाह समारोह आयोजीत करने की छूट दी गई है. हालांकि इसके लिए प्रशासन से पूर्व अनुमति प्राप्त करना जरूरी किया गया है. जिसके लिए वर तथा वधु पक्ष को काफी कागजी खानापूर्ति करनी पडती है. साथ ही विवाह समारोह आयोजीत करते समय कोविड प्रतिबंधात्मक नियमों का भी बेहद कडाईपूर्वक पालन करना अनिवार्य रहता है.

Back to top button