अमरावतीमहाराष्ट्र
खाने का डिब्बा पडा सवा 6 लाख में

अमरावती /दि.19– ऑनलाइन टिफिन सर्विस की जानकारी सोशल मीडिया से लेने वाले एक व्यक्ति को साइबर चोर ने 6 लाख 25 हजार रुपए से ठग लिया.
जानकारी के मुताबिक थाने के मानपाडा के वेली होम्स में रहने वोल एक 74 वर्षीय व्यक्ति ने ऑनलाइन टिफिन सर्विस की जानकारी लेने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया. सर्च करते समय एक मोबाइल धारक ने उनसे दिखावा कर उसके दो बैंक खातों से 6 लाख 25 हजार 500 रुपए उडा लिये. इस घटना की शिकायत साइबर पोर्टल पर दर्ज की गई थी. घटनास्थल राजापेठ थाना क्षेत्र में आता रहने से वहां से यह प्रकरण अमरावती भेजा गया. इस कारण स्थानीय साइबर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है.