अमरावतीमुख्य समाचार

15 को लुंगे हॉस्पिटल का होगा उद्घाटन

पूर्व मंत्री व विधायक प्रवीण पोटे पाटिल के हाथो होगा शुभारंभ

* मल्टी स्पेशालिटी व आय केअर की सुविधा होगी उपलब्ध
* डॉ. स्वानंद व डॉ. मोनिका लुंगे देंगे सेवाएं
अमरावती/दि.13 – स्थानीय शेगांव नाका चौक पर अभियंता भवन के सामने स्थित लुंगे मल्टी स्पेशालिटी एण्ड आय केअर हॉस्पिटल का आगामी 15 अक्तूबर को सुबह 11 बजे समारोहपूर्वक उद्घाटन होने जा रहा है. इस अस्पताल का उद्घाटन पूर्व राज्यमंत्री व विधान परिषद सदस्य प्रवीण पोटे पाटिल के हाथो होगा. इस अवसर पर पूर्व मंत्री व विधायक यशोमति ठाकुर, विधायक सुलभा खोडके, पूर्व विधायक डॉ. सुनील देशमुख, लोकनिर्माण विभाग के मुख्य अभियंता गिरीष जोशी व ख्यातनाम अस्थिरोग विशेषज्ञ डॉ. अनिल गोल्हर बतौर प्रमुख अतिथि उपस्थित रहेंगे.
डॉ. स्वानंद लुंगे (एमडी मेडिसीन) व फैको सर्जन डॉ. मोनिका लुंगे द्बारा शुरु किये जा रहे इस मल्टी स्पेशालिटी अस्पताल में एसोसिएट्स डॉक्टर के तौर पर डॉ. वैभव पाटिल (एमडी मेडिसीन व डीएम कार्डियालॉजी), डॉ. स्नेहल पाटिल-लुंगे (एमडी डर्मोलॉजी), डॉ. अभिलाष पोहोकार (एमएस ऑर्थोपैडिक) व डॉ. रश्मी पोहोकार (एमडी एनेस्थेशिया) द्बारा अपनी सेवाएं प्रदान की जाएगी. इस अस्पताल के मेडिसीन विभाग में सुसज्जित अतिदक्षता कक्ष (आईसीयु), सेंट्रल ऑक्सिजन सुविधा, वैंटिलेटर, डिफिब्रिलेटर, मल्टी पैरा मॉनिटर्स, ईसीजी, डिजिटल एक्सरे, 2डी इको व टीएमटी, नेत्र विभाग में कम्प्यूटर के जरिए नेत्रजांच, बिना टांके वाली मोतियाबिंदू शल्यक्रिया, तिरछेपन व कांच बिंदू का निदान व शल्यक्रिया, डीसीआर शल्यक्रिया, नेत्र सोनोग्राफी तथा डायबिटिज व ब्लडप्रेशर के मरीजों की रेटीना जांच, अस्थिरोग विभाग में जनरल ओटी, सीआर्म, ट्रॉमा, नी व हिप रिप्लेसमेंट, स्पाईन प्रॉब्लम व स्पोर्ट मेडिसीन की सुविधा उपलब्ध होगी. इसके अलावा जनरल वार्ड, कैज्युअल्टी, स्पेशल रुम, फार्मासी, ऑप्टिकल्स, पैथॉलॉजी लैब व कैंटिंग की सुविधा उपलब्ध रहेगी.
उक्ताशय की जानकारी देते हुए प्रा. विद्या विजय लुंगे, छाया व इंजि. बलवंत लुंगे, वंदना व नारायणराव उघड, अर्चना व डॉ. हनुमंत लुंगे, डॉ. भारती व डॉ. वसंत लुंगे, डॉ. स्नेहल व डॉ. वैभव पाटिल एवं डॉ. मोनिका व डॉ. स्वानंद लुंगे सहित समस्त लुंगे परिवार ने अपने सभी हितचिंतकों से इस अवसर पर उपस्थित रहने का आवाहन किया है.

Related Articles

Back to top button