अमरावती

लुंगे मल्टी स्पेशालिटी एण्ड आई केयर हॉस्पिटल का लोकार्पण

पूर्व पालकमंत्री प्रवीण पोटे पाटिल व डॉ. सुनील देशमुख के हाथों हुआ उद्घाटन

* डॉ. स्वानंद व डॉ. मोनिका लुंगे देंगे सेवा
अमरावती/दि.16– स्थानीय शेगांव चौक पर अभियंता भवन के सामने स्थित लुंगे मल्टी स्पेशालिटी एण्ड आई केयर हॉस्पिटल का रविवार को पूर्व पालकमंत्री व विधायक प्रवीण पोटे पाटिल व डॉ. सुनील देशमुख के हाथों फीता काटकर लोकार्पण किया गया. डॉ. स्वानंद लुंगे व डॉ. मोनिका लुंगे व्दारा मल्टी स्पेशालिटी अस्पताल की शुरुआत की गई है.

डॉ. स्वानंद लुंगे एमबीबीएस, एमडी, जनरल मेडिसीन की नागपुर से पढाई पूर्ण कर चुके हैं. इसके अलावा एफसीआईडी पुणे हैं. अकोला के गर्वमेंट मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस, डीएनवी ओथॉलमोलॉजी फैको सर्जन डॉ. मोनिका लुंगे व्दारा इस अस्पताल की शुरुआत की गई है. इस अस्पताल में एसोसिएट्स डॉक्टर के तौर पर एमडी मेडिसीन व डीएम कॉर्डियोलॉजिस्ट डॉ. वैभव पाटिल, एमडी डर्मोलॉजी डॉ. स्नेहल पाटिल लुंगे, एमएस अर्थोपेडिकल डॉ. अभिलाष पोहोकार, एमडी एनेस्थेशिया डॉ. रश्मी पोहोकार व्दारा सेवाएं प्रदान की जाएगी.

इस अस्पताल के मेडिसीन विभाग में सुसज्जित आईसीयू, सेंट्रल ऑक्सीजन सुविधा, वेंटिलेटर, डीफीग्रीलेटर, मल्टी पैरामोनिर्टस, ईसीजी, डीजिटल एक्स-रे, टूडी इको व टीएमडी, नेट्रो विभाग में कम्प्यूटर के जरिए नेत्रजांच, बिना टांके वाली मोतियाबिंद शल्यक्रिया, तिरछेपन व कांचबिंदू का निदान व शल्यक्रिया, डीसीआर शल्यक्रिया, नेत्र सोनोग्राफी तथा डायबटीज व ब्लडप्रेशर के मरीजों की रेटिना जांच, अस्थीरोग विभाग में जनरल ओटी, सीआर ट्रामा, नी व हीप रिप्लेसमेंट, स्पाइन प्रॉब्लम व स्पोर्ट मेडिसीन की सुविधा उपलब्ध होगी. इसके अलावा जनरल वार्ड, कैजुअलिटी, स्पेशल रुम, फार्मसी, ऑप्टीकल्स, पैथालॉजी लैब व केंटिन की सुविधा उपलब्ध रहेगी. ऐसी अत्याधुनिक सुविधा से लैस लुंगे हॉस्पिटल का रविवार को पूर्व पालकमंत्री प्रवीण पोटे पाटिल के हाथों फीता काटकर उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर पूर्व विधायक डॉ. सुनील देशमुख उपस्थित रहे. साथ ही शहर के चिकित्सा क्षेत्र के गणमान्यों के साथ जनप्रतिनिधियों ने कार्यक्रम में उपस्थिति दर्ज कर लुुंगे दंपति के इस मल्टी स्पेशालिटी व आई केयर सुविधा सये लैस अस्पताल की सराहना करते हुए शुभकामनाएं दी. इस कार्यक्रम को सुफल बनाने में प्रा. विद्या विजय लुंगे, छाया व इंजी. बलवंत लुंगे, वंदना व नारायणराव उघड, अर्चना व डॉ. हनुमंत लुंगे, डॉ. भारती व डॉ. वसंत लुंगे, डॉ. स्नेहल व डॉ. वैभव पाटिल तथा डॉ. मोनिका व डॉ. स्वानंद लुंगे समेत लुंगे परिवार ने अथक परिश्रम किया.

Related Articles

Back to top button