अमरावतीमहाराष्ट्र

लंग्स ऑफ सर्जरी मॉडल का रहा बोलबाला

मॉडल को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया

* प्रसाद मिलिंद मानकर व सहयोगियों का सराहनीय कार्य
अमरावती/ दि. 3-हाल ही में तापडिया सिटी मॉल में मैं भी सायंटिस्ट कार्यक्रम लिया गया. जिसमें कई शालाओं के विद्यार्थियों ने सहभाग लेकर अपने मॉडल प्रस्तुत किए. स्कूल ऑफ कॉलर के कक्षा 7 वीं के विद्यार्थी प्रसाद मिलिंद मानकर व उनके सहयोगी नक्षय श्रीमाली, क्रिशांससिंह चव्हाण के दौरान निर्माण किए गये लंग्स ऑफ सर्जरी मॉडल का बोलबाला रहा. इस मॉडल को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया.
मॉडल की विशेषता बताते हुए प्रसाद मिलिंद मानकर ने कहा कि ब्रेन ट्यूमर का ऑपरेशन डॉक्टर कहीं भी बैठकर कर सकता है. मॉडल के द्बारा इसका प्रात्यक्षिक भी प्रसाद मानकर, नक्षय श्रीमाली व क्रिशांससिंह चव्हाण ने दिखाया. इन विद्यार्थियों को साइंस एकेडमी ओर से ट्रॉफी, प्रमाणपत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.

* सर्वत्र किया जा रहा अभिनंदन
मैं भी सायंटिस्ट कार्यक्रम में प्रसाद मिलिंद मानकर, नक्षय श्रीमाली, क्रिशांससिह चव्हाण के द्बारा साकार किए गये लंग्स ऑफ सर्जरी मॉडल को प्रथम पुरस्कार दिया गया. मुंगसाजी माउली मंगल कार्यालय के संचालक मिलिंद मानकर, सुवर्णा मानकर, दादा नारायण मानकर , चाचा प्रा. राहुल मानकर ने प्रसाद को मॉडल निर्माण करने में सहयोग किया. स्कूल की भाग्यश्री देशपांडे का मार्गदर्शन मिला.

Back to top button