लक्झरी बस गहरी खाई में गिरी, 22 यात्री घायल
मेलघाट के हाई प्वॉईंट के निकट हुआ भीषण हादसा
अमरावती/दि.2 – मेलघाट में खटकाली के पास हाई प्वॉईंट के निकट एक निजी लक्झरी बस गहरी खाई में जा गिरी. जिसके चलते बस में सवार 22 यात्री घायल हुए है. जिनमें से 3 यात्रियों को काफी गंभीर चोटें आयी है. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस एवं वनविभाग के पथक सहित अकोट से एकलव्य बचाव पथक व एम्बुलेंस वाहन तुरंत ही घटनास्थल पर पहुंचे तथा गहरी खाई में फंसे सभी यात्रियों को बाहर निकालने का काम शुरु किया गया. जिसके बाद घायल यात्रियों को तुरंत ही इलाज हेतु ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया.
इस संदर्भ में पता चला है कि, यह बस अकोट से धारणी की ओर आ रही थी. तभी खटकाली के पास स्थित हाई प्वॉईंट के निकट पहाडी रास्ते से गुजरते वक्त बस चालक का अपने वाहन से नियंत्रण छूट गया और यह बस सीधे गहरी खाई में जा गिरी. इस समय बस में करीब 25 से 30 यात्री सवार थे. जिनमें से 22 यात्री घायल हुए है और 3 यात्रियों को काफी गंभीर चोटें आयी है. इस बस में कुछ छोटे बच्चे भी सवार थे. सौभाग्य से उन्हें कोई चोट नहीं आयी. हादसे के तुरंत बाद शुरु किये गये राहत एवं बचाव कार्य के तहत सभी घायलों को गहरी खाई से सुरक्षित बाहर निकाला गया तथा उन्हें इलाज के लिए टेंभ्रूसोंडा के ग्रामीण अस्पताल सहित अचलपुर के उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.