अमरावती
एम.ए. आजीवन अध्ययन व विस्तार अभ्यासक्रम हेतु प्रवेश प्रक्रिया शुरु

अमरावती-संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ के एम.ए. आजीवन अध्ययन व विस्तार अभ्यासक्रम सन 2023-24 इस शैक्षणिक वर्ष की प्रवेश प्रक्रिया शुरु हो गई है. किसी भी शाखा का पदवी प्राप्त इस अभ्यासक्रम में प्रवेश ले सकता है. नाविन्यपूर्ण व कौशल्याधिष्ठित अभ्यासक्रम में पदवीधर विद्यार्थियों को प्रवेश लेने का आवाहन विद्यापीठ के कुलसचिव डॉ. तुषार देशमुख व विभाग संचालक डॉ.श्रीकांत पाटील ने किया है. अधिक जानकारी हेतु डॉ. प्रशांत भगत से 9588453107, प्रा. सुरेश पवार से 9356524779 प्रा. वैभव जिसकार से 9130451949 पर संपर्क किया जा सकता है.