अमरावती

प्राकृतिक फसलों का म. फुुले लोक विद्यापीठ ने किया मुआयना

मोझरी/प्रतिनिधि दि.२६ – खेती करनेवाले किसान अखिलेश पाचघरे के खेत के गेहूँ व अन्य प्राकृतिक फसलों का मुआयना महात्मा फुले लोक विद्यापीठ द्वारा हाल ही में किया गया.
खेती ही किसानों की प्रयोगशाला है. इसमें प्रमाणित बीजों का उत्पादन लेकर वे अन्य किसानों को उपलब्ध करना आज के समय की आवश्यकता है. इसके लिए प्राकृतिक फसलों की कार्यप्रणाली लोकाभिमुख करने के लिए म. फुले लोक विद्यापीठ के संस्थापक अध्यक्ष और कल्याण के छ. शिवाजी महाराज लोक विद्यापीठ के महासंचालक डॉ. मंगेश देशमुख और जिले की आत्मा यंत्रणा के पूर्व अध्यक्ष अरविंद नलकांडे ने पहल की.
इस काम के लिए आत्मा इस यंत्रणा के अध्यक्ष जिलाधिकारी के साथ बैठक आयोजित कर उन्हें फसलों की जांच की रिपोर्ट प्रस्तुत की जायेगी. इसके बाद जिले के जरूरतमंद किसानों को बीजोत्पादन का प्लाट दिया जायेगा, ऐसी जानकारी म. फुले लोक विद्यापीठ के संस्थापक अध्यक्ष प्रभाकर वानखडे ने दी.

Related Articles

Back to top button