म.प्र. से रेती लाने की अनुमति दें
मेलघाट विधान सभा के विधायक राजकुमार पटेल जिलाधीश को दिया निवेदन
अमरावती प्रतिनिधि/दि.१८ – मेलघाट विधानसभा क्षेत्र में आने वाले चिखलदरा व धारणी इन दो तहसीलों में घरकुलो के मंजूर कार्य, सरकारी निर्माण कार्य के विकास कार्य व निजी निर्माण कार्य चल रहे है. लेकिन निर्माण कार्य के लिए रेती उपलब्ध नहीं हो पा रही है जिसके चलते मध्यप्रदेश से रॉयल्टी के साथ रेती लाने की अनुमति देने की मांग को लेकर विधायक राजकुमार पटेल ने जिलाधिकारी को पत्र भेजा है. पत्र में बताया गया है कि मेलघाट विधानसभा में सरकार द्बारा मान्य घरकुल धारकों ने सभी शर्तो का पालन करते हुए निर्माण कार्य आरंभ किया है. लेकिन रेती नहीं मिलने से अनेक जरुतमंद नागरिको को खुले आसमा के नीचे ही अपना जीवन गुजारना पड रहा है.
सरकारी निधि उपलब्ध होने पर भी मेलघाट में शासकीय विकासात्मक कार्य रेती के अभाव में प्रभावित हुए है. जिसके चलते मार्च माह के आखिर में अखर्चित विकास निधि वापीस जाने के संकट बढ गया है. मेलघाट में जिन नागरिकों ने अपने व्यक्तिगत निर्माण कार्य करने की योजना बनाई है उनको निर्माण कार्य के लिए रेती नहीं मिलने से उनका काम बंद पडा हुआ है. निर्माण कार्य करते हुए अपने परिवार का पालन पोषण करने वाले मेलघाट के मजदूरों को काम उपलब्ध नहीं होने से उन भी भूखमरी की नौबत आन पडी है इसलिए मेलघाट की जनता को सरकारी निमयों के तहत मध्यप्रदेश से रॉयल्टी भरकर रेत लाने की अनुमति दी जाए अन्यथा मेलघाटवासियों के लिए सत्याग्रह आंदोलन करना पडेगा.