अमरावती/दि.13- जिले में विविध समाज के लोग अपनी परंपराएं पालते हैं. पूर्वजों का अपने अंदाज में स्मरण करते हैं. पितामह भीष्म का स्मरण करने का जिले के कुछ क्षेत्र के युवकों का शरीर पर नुकीले कांटे चुभोने की प्रथा पालन का कार्यक्रम रहता हैं. यह मध्यप्रदेश की सीमा से सटे गांव में होने की जानकारी देते हुए खबर में बताया गया कि मानकर समाज के युवा अपने आराध्य दैवत भिवसन बुवा का स्मरण और पूजन कर शरीर पर तेज धार कांटे चुभोते हैं. यह परंपरा अनेक वर्ष पुरानी हैं. उनका मानना है कि जिस प्रकार पितामह भीष्म सैकडों बाणों की शैया पर रहने पर भी जीवित थे उसी पौराणिक घटना का संदर्भ देकर मानकर समाज के युवक अपने अंग पर कांटे चुभवाते हैं. यह रोमांच देखने के लिए पंचक्रोशी के लोग यहां जमा होते हैं.