अमरावतीमहाराष्ट्र

जिले में कई जगहों पर बिगडी मशीन

वोटर्स लटके, बूथों पर कतारें

अमरावती/दि. 27– जिले में आमतौर पर आज शुक्रवार को मतदान शांतिपूर्ण रहने के समाचार है. तथापि कई जगहो से ईवीएम में बिगाड की खबरे आ रही है. अचलपुर की सीटी हाईस्कूल के एक बूथ में मशीन खराब हो गई. जिससे वोटर्स पौन घंटे खडे रहे. रुक्मिणीनगर की मनपा शाला क्र. 19 में भी मतदान यंत्र के खराबी के कारण आधा घंटा जाया हो गया. बेगमपुरा स्थित पालिका शाला में भी मशीन खराब हो जाने से उसे बदलना पडा. तब तक वोटर्स खडे रहे. ऐसे ही वोटर लिस्ट में नाम नहीं रहने का जवाब बूथ पर तैनात अधिकारी-कर्मचारी नहीं दे सके थे. कई वोटर्स ने शिकायत की. ऑनलाईन लिस्ट में उनका नाम है, बूथ पर नहीं है.

 

Back to top button