अमरावती

पगलाए कुत्ते ने 10 बच्चे को काटा

धारणी के दिया गांव में दहशत

धारणी/दि.18– धारणी शहर सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में इन दिनों आवारा कुत्तों की अच्छी खासी संख्या बढ गई है तथा दिया गांव में ऐसे ही एक आवारा कुत्ते ने करीब 10 बच्चों को काट खाया. जिससे इस परिसर में आवारा कुत्ते को लेकर अच्छी खासी दहशत देखी जा रही है. घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र के विधायक राजकुमार पटेल व मंडी सभापति रोहित पटेल ने तुरंत दिया गांव पहुंचकर गांववासियों से मुलाकात की और प्रशासन को इस आवारा कुत्ते का बंदोबस्त करने के संदर्भ में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए.

Back to top button