यातायात पुलिस से भिडी स्कूटीवाली मैडम
नो पार्किंग से अपना वाहन उठाए जाने पर हुई थी संतप्त
* सरकारी काम में बाधा डालने का मामला हुआ दर्ज
अमरावती/दि.20- स्थानीय कोर्ट चौक परिसर में विगत 18 मार्च की दोपहर 1 बजे के आसपास सडक पर वाहनों की काफी बेतरतीब पार्किंग होने और वहां पर यातायात बुरी तरह से बाधित होने की जानकारी मिलते ही यातायात पुलिस कर्मी प्रदीप कावरे मौके पर पहुंचे और उन्होंने अपने दस्ते के साथ नो पार्किंग जोन में खडे वाहनों को जब्त करना शुरु दिया. इस समय नो पार्किंग से उठाई गई अपनी सफेद रंग की स्कूटी को छूडाने हेतु एक महिला यातायात पुलिस के पथक से भिड गई और चीखपुकार मचाते हुए उसने 10-15 लोगों को वहां जमा कर लिया. जिसमें से दो लोग यातायात पुलिस के वाहन में घुसे और उन्होंने इस वाहन में लादी गई स्कूटी को नीचे उतारे का प्रयास किया. साथ ही इसमें से एक व्यक्ति ने यातायात पुलिस कर्मी कावरे के साथ धक्कामुक्की भी की. जिसकी वजह से मौके पर काफी तनाव पैदा हो गया था. इसकी जानकारी मिलते ही यातायात विभाग के सहायक पुलिस आयुक्त व्दारा उस महिला सहित सरकारी कामकाज में बाधा पहुंचाने वाले उसके पुरुष साथिदारों के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज करने का निर्देश जारी किया गया है.