
* स्वाति पांडे ने दिए एक- एक बात के निर्देश
* प्रोटोकॉल पालन से लेकर सुरक्षा इंतजामों तक
* विभिन्न विभागों में तालमेल का आवाहन
अमरावती/दि.10– अमरावती विमानतल के आगामी 16 अप्रैल बुधवार को मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के हस्ते होने जा रहे लोकार्पण समारोह को लेकर जनमानस में बडी उत्सुकता देखी जा रही है. लोग शहर से भले ही एयरपोर्ट दूर रहने पर भी ऐतिहासिक घडी के साक्षी होने का इरादा संजोए हैं. उधर प्रशासन आयोजन की तैयारियों में जुटा है. बुधवार को विमानतल प्राधिकरण की बडी अधिकारी अमरावती आकर गई. उन्होंने बडे आयोजन की तैयारियों का अवलोकन किया. उचित निर्देश दिए. इधर राजनेताओं में भी विमानतल के लोकार्पण को लेकर चर्चा और उत्सुकता देखी जा रही है. बीजेपी के पदाधिकारी उस दिन समारोह में अग्रपंक्ति में स्थान बनाने के लिए उद्यत नजर आ रहे हैं.
की तैयारियों का अवलोकन करने एमएडीसी की उपाध्यक्ष स्वाती पांडे गत रोज अमरावती पधारी. उन्होंने विमानतल और परिसर में पंडाल तथा स्टेज व अन्य बातों की जानकारी ली. आवश्यक निर्देश दिए. उनके निर्देशों में राज शिष्टाचार के कडाई से पालन सहित सुरक्षा प्रबंधों संबंधी निर्देश का समावेश रहा. इस समय कलेक्टर सौरभ कटियार और प्रशासन के अन्य उच्चाधिकारियों सहित ग्रामीण पुलिस के अधिकारी मौजूद थे. विमानतल प्रशासन के अफसरान और इंजीनियर्स और ठेकेदार भी मौजूद थे.
छुट्टी के दिन भी होगा काम
अगले सप्ताह आ रही ऐतिहासिक घडी के मद्देनजर एमएडीसी की उपाध्यक्ष पांडे ने पंडाल और अन्य ठेेकेदारों को आवश्यक निर्देश दिए. उन्हें सुरक्षा और प्रोटोकाल का विशेष ध्यान रखने कहा गया. उन्होंने विमानतल के विभिन्न क्षेत्र का प्रत्यक्ष मुआयना कर अधिकारियों को मेहमानों के स्वागत बिंदू और सुरक्षा झोन के बारे में निर्देश दिए. टर्मिनल इमारत को फूलोें की लडियों एवं लाइटिंग से सजाने कहा गया है. उन्होंने विभिन्न विभागों से तालमेल रखकर आयोजन का काम करने कहा. उन्हें विदर्भ क्षेत्र के लिए कार्यक्रम की अहमियत बतलाई. यह भी कहा कि लोकार्पण समारोह के समय सांस्कृतिक कार्यक्रम, सार्वजनिक सहभाग और प्रोटोकाल का समन्वय बेहतरीन होना चाहिए.
जन-जन में उत्सुकता
विमानतल के ऑपरेटिव होने से अमरावती क्षेत्र के नागरिकों में उत्सुकता और उम्मीदें देखी जा रही है. अनेक जानकारों ने विमानतल से कमर्शियल फ्लाइट के कारण क्षेत्र की आर्थिक तरक्की की संभावना बढने की बात कही है. वहीं बीजेपी समर्थक विमानतल को महायुति सरकार की बडी उपलब्धि बताते हुए अमरावती के लिए शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय, मराठी विश्व विद्यालय और अन्य उपलब्धियों को गिना रहे हैं. अभी तो विमानतल से पहली फ्लाइट लेनेवाले यात्रियोें की उत्सुकता चरम पर हैं.