अमरावती/दि.17– हिंदी व मराठी फिल्मी क्षेत्र का लंबा अनुभव लेने के बाद अमरावती के कलाकारों ने मेड आर्क पिक्चर्स नामक फिल्मी संस्था की अमरावती में स्थापना की. लोगो और मोशन रिल का हाल ही में अमरावती में अनावरण किया गया. इस निमित्त से अमरावती के कलाकारों को मराठी और हिंदी फिल्मों में काम करने का अवसर मिलने वाला है. इसके लिए अब पुणे, मुंबई जैसे स्थानों पर जाने की आवश्यकता नहीं रहेगी.
अमरावती के डॉक्टर मिलिंद ढोके और आदित्य खुले ने प्रयास कर फिल्म संस्था का निर्माण कर उभरते कलाकारों के लिए अवसर निर्माण किया है. डॉ. मिलिंद ढोके ने इसके पूर्व हंगामा टीवी और बालाजी टेलिफिल्मस ने लेखक व संकलक के रुप में काम किया है. उन्हें इस क्षेत्र में 13 साल का अनुभव है. ढोके को फिल्म मेकिंग क्षेत्र में लंडन से मानद आचार्य पदवी प्राप्त है. आईआईटी मद्रास के फिल्म एप्रिसिएशन कोर्स में उन्होंने रजत पदक प्राप्त किया है. यह फिल्म संस्था एफटीआईआई और राष्ट्रीय फिल्म संस्था में पंजीकृत है. फिल्म मेकिंग क्षेत्र में उन्हें भारत और देश के बाहर मिलाकर 100 से अधिक पुरस्कार मिले हैं. आदित्य राज ने विविध स्थानों पर मॉडेलिंग और अभिनय किया है. कोलकाता के फिल्म फेस्टिबल में उन्हें उत्कृष्ट अभिनेता के पुरस्कार के लिए नामांकित भी किया गया है. अभिनेता के रुप में काम करने के पूर्व आदित्य खुले अमरावती के प्रतिष्ठित पी. आर. पोटे कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में प्राध्यापक के रुप में कार्यरत थे. ऐसे दोनों कलाकारों व्दारा एकजुट होकर अमरावती में फिल्म निर्माण संस्था की स्थापना किए जाने से अमरावती के कलाकारों ने उनके इस साहस की प्रशंसा की है.