जिले के 1900 में से 1400 सरकारी राशन दुकानों को उपलब्ध कराया
5.37 लाख परिवार को आनंद का शिधा
* अंत्योदय अन्न योजना व प्राधान्य परिवार
अमरावती/दि.10– मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस व उपमुख्यमंत्री अजित पवार की सरकार ने दिवाली पर राशन कार्ड धारकों को केवल 100 रुपए में आनंद का शिधा (किराना) अमरावती जिले में वितरीत करना शुरू कर दिया है. जिलाधिकारी सौरभ कटियार के मार्गदर्शन में जिला आपूर्ति अधिकारी देवराव वानखड़े की देखरेख में मंगलवार 7 नवंबर 2023 से यह वितरण आरंभ किया गया. अमरावती शहर समेत जिले के कुल 5 लाख 37 हजार 595 परिवार को दिवाली पर यह सरकारी किराना सरकारी राशन दुकानों के माध्यम से वितरीत किया जा रहा है. गुरुवार 9 नवंबर 2023 को शाम तक जिले में कुल 1900 में से 1400 सरकारी राशन दुकानों को यह किराना किट (आनंद का शिधा) उपलब्ध करा दिये जाने की जानकारी जिला आपूर्ति अधिकारी देवराव वानखड़े ने दी.
राज्य सरकार की ओर से दिवाली पर केवल 100 रुपए में यह आनंद का शिधा अंत्योदय अन्न योजना के अमरावती जिले में कुल 1 लाख 26 हजार लाभार्थियों को मिलेगा. इसी तरह 3 लाख 21 हजार 595 प्राधान्य परिवार और 90 हजार किसान कार्ड के लाभार्थियों को यह शिधा दिया जा रहा है. केवल सरकारी राशन दुकानों से ही यह वितरण होगा. अन्य राशन कार्ड धारकों को यह शिधा नहीं दिया जाएंगा. ऐसा अमरावती जिला आपूर्ति कार्यालय ने सूचित किया है.
* क्या है किराना किट में
प्रत्येक शिधा (किराना किट) में एक किलो शक्कर, एक लीटर पामतेल, प्रत्येकी आधा किलो रवा, चना दाल, मैदा, पोहा दिया जा रहा है.
* 99 प्रतिशत शिधा प्राप्त
अमरावती जिले के लिए शासन से 99 प्रतिशत शिधा प्राप्त हो चुका है. मंगलवार 7 नवंबर 2023 से आनंद शिधा का वितरण शुरू कर दिया गया है. गुरुवार 9 नवंबर 2023 तक 1900 में से 1400 सरकारी राशन दुकानों को यह किराना किट उपलब्ध करा दी गई. दिवाली उत्सव की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं.
– देवराव वानखड़े,
डीएसओ
गोदाम कार्ड संख्या
अचलपुर 58595
बडनेरा 28582
विलास नगर-1 70801
विलास नगर-2 23789
मोर्शी 36619
अंजनगांव सुर्जी 29571
चांदूर रेलवे 20580
चांदूर बाजार 44519
दर्यापुर 33890
धामणगांव रेलवे 27334
नांदगांव खंडेश्वर 28163
तिवसा 20691
वरुड़ 43520
धारणी 26008
हरिसाल 6200
सावलीखेड़ा 9035
शहापुर 4803
चुरणी 7916
राहु 3366
गौलखेड़ा बाजार 9429
सेमाडोह 4183
कुल 5,37,595