अमरावतीमुख्य समाचारविदर्भ

कोविड काल में समय निकालकर भोजन भी बनाया

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने साझा किया अनुभव

नागपुर /दि.27- अपने छात्र जीवन के दरम्यान मुझे क्रिकेट खेलने का काफी शौक था. साथ ही आज भी अच्छा संगीत सुनने और नाटक देखने में रुची है. इसके अलावा अपने हाथों से भोजन बनाने का भी शौक है. जिसके चलते कोविड काल के दौरान मैने थोडा बहुत समय निकालकर अपने घर में भोजन बनाने के लिए भी हाथ आजमाया. इस आशय का प्रतिपादन करते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अपने पाक कौशल्य का राज बताया.
महाल परिसर की जिस नवयुग शाला में नितिन गडकरी ने कक्षा पांचवीं से सातवीं तक पढाई की थी. उसी शाला के विद्यार्थियों से अपने जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर केंद्रीय मंत्री गडकरी ने संवाद साधा और शालेय जीवन की यादों को ताजा करने के साथ ही अपने राजनीतिक सफर के संदर्भ में विद्यार्थियों द्बारा पूछे गए विभिन्न सवालों का जवाब दिया. साथ ही उन्होंने राजनीति को देश सेवा करने का एक बेहतरीन माध्यम बताया.

Back to top button