अमरावतीमुख्य समाचार

बनाई बहु उपयोगी इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार

शासकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय की टीम की सफलता

* पर्वत और नाले से भी आसानी से होगी पार
अमरावती/दि.5- सोसाइटी ऑफ ऑटो मोबाइल इंजी. बहा क्लब द्वारा ली जाती स्पर्धा में स्थानीय शासकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय की तीसरे और चौथे वर्ष के विद्यार्थियों की टीम ने बहुपयोगी इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार बनाई है. इस कार ने चंडीगड़ में आयोजित स्पर्धा में सहभागी होने का मान प्राप्त किया है. यह कार पर्वत, छोटे गड्ढे और नाले अर्थात उबड़ खाबड़ मार्ग पर भी सहजता से चल सकती है. पांच किलो वैट, 40 वोल्ट की बैटरी पर चलने वाली पीएमएसएम मोटर इस वाहन को जोड़ी गई है. जिसकी क्षमता 75 एनएम पीक टॉर्क और कम से कम 25 एमएन नामिनल टार्क है. कार का उदघाटन प्राचार्य डॉ. आशीष महल्ले ने किया. विद्यार्थियों की टीम इसे लेकर चंडीगढ़ जा रही है.
* आठ दिनों में रात-दिन एक
विद्यार्थियों ने इलेक्ट्रिक वेहिकल बनाने का चैलेंज कबूल किया. दिन-रात एक कर आठ दिनों में यह वाहन तैयार कर दिया. उन्हें स्पर्धा में सहभागी होने स्पोर्ट्स कार का सॉफ्ट वर्जन बनाकर भेजना था. कम खर्च में इलेक्ट्रिक कार बनाने की चुनौती छात्र-छात्राओं ने स्वीकार की और उसे बनाकर दिखलाया. इलेक्ट्रिक वाहन बनाने डिजाइन, ब्रेक, सस्पेंशन, विहिकल डायनामिक ऐसे विविध क्षेत्र में काम करना पड़ा.
* ऐसी है प्रतिभावान टीम
अभियांत्रिकी कॉलेज के प्रतिभावान विद्यार्थियों के दल में एकता किशोर महाजन, अनुराग देहलीवाले, मोहिनी देशमुख, अभिषेक मेश्राम, गौरव पतिंगे, ज्ञानेश्वर येवले, भागीरथ भट, रितेश कुशवाह, संजना बोपचे, सुमित पालवे, विशाखा अकोलकर, गौरव मेश्राम, राज यादव, संकेत ओगले, संकेत चोरे, श्रेया बोरकर, आनंद घाडगे, अववास वाणी, कल्पेश अटालकर आदि शामिल है. रविवार को होने जा रही स्पर्धा हेतु विद्यार्थी रवाना हुए. इस समय बहा के संयोजक डॉ. राजेश मेटकर, डॉ. शेटे और अन्य प्राध्यापक उपस्थित थे.

Back to top button