अमरावतीमहाराष्ट्र

माहेश्वरी महिला मंडल की अध्यक्ष बनी माधवी करवा

केमिस्ट भवन में आयोजित कार्यक्रम में निवर्तमान अध्यक्ष संगीता टवानी ने सौंपा पदभार

* विविध उपक्रमों में सहयोग करनेवालो को किया सम्मानित
अमरावती/दि.17– माहेश्वरी पंचायत अंतर्गत माहेश्वरी महिला मंडल की निवर्तमान अध्यक्ष संगीता टवानी का कार्यकाल समाप्त होते ही स्थानीय जाफरजीन प्लॉट स्थित केमिस्ट भवन में आयोजित कार्यक्रम में अपना पदभार नवनिर्वाचित अध्यक्षा माधवी करवा को सौंपा. इस अवसर पर पूर्ण वर्ष आयोजित विविध उपक्रमों में सहयोग देनेवालों को सम्मानित कर उन्होंने सभी के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की.
केमिस्ट भवन में माहेश्वरी पंचायत अंतर्गत माहेश्वरी महिला मंडल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मध्यांचल संयुक्त मंत्री उषा करवा, माहेश्वरी पंचायत अध्यक्ष प्रा. जगदीश कलंत्री, विदर्भ उपाध्यक्ष संध्या केला, विदर्भ पूर्वाध्यक्ष आशा लड्ढा, रघुकुल समिति प्रभारी, विदर्भ समिति संयोजिका व पूर्वाध्यक्ष शशी मुंधडा, जिलाध्यक्ष उषा राठी, पूर्व जिलाध्यक्ष रेणू केला, माहेश्वरी महिला मंडल की अध्यक्ष संगीता टवानी, सचिव निशा जाजू, कोषाध्यक्ष सरोज चांडक, पूर्वाध्यक्ष सुशीला गांधी आदि प्रमुख रुप से उपस्थित थे. सभी मान्यवरों का अध्यक्ष संगीता टवानी, वनिता डागा, सरोज चांडक, किरण मुंधडा, शीतल भट्टड, सविता नावंदर, उषा मंत्री, गायत्री डागा ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया. कार्यक्रम की शुरुआत महेश वंदना से हुई. सोनल जाखोटिया ने महेश वंदना प्रस्तुत कर सभी को ईश्वर का नाम स्मरण करवाया. गणेश वंदना हार्दिका मुंधडा ने प्रस्तुत की. नवरात्रि के प्रमुख नृत्य गरबा पर प्रतीक्षा टवानी, पूजा नावंदर, रजनी बूब, परी टवानी, श्रद्धा राठी, मनीषा बाहेती ने नृत्य प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. कार्यक्रम में जेसीआई की जोनल ट्रेनर एड. सोनल चांडक ने साईबर क्राईम के प्रति महिलाओं को जागरुक रहने मार्गदर्शन किया.
कार्यक्रम में माहेश्वरी महिला मंडल की नवनिर्वाचित अध्यक्षा माधवी करवा, सचिव कविता मोहता, कोषाध्यक्ष सोनाली राठी का पूर्व कार्यकारिणी द्वारा भव्य स्वागत किया गया. साथ ही उन्हें पदभार सौंपते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई. कार्यक्रम का संचालन सुनीता मंत्री व आभार सरोज चांडक ने माना. प्रस्तावना अध्यक्षा संगीता टवानी ने रखी.
कार्यक्रम में माहेश्वरी महिला मंडल की पूर्वाध्यक्ष मालती सिकची, उर्मिला कलंत्री, विजया राठी, सुनीता राठी, उपाध्यक्ष गायत्री सोमाणी, पूजा तापडिया, रश्मी नावंदर, माहेश्वरी पंचायत के सचिव नंदकिशोर राठी, उपाध्यक्ष सुरेश साबू, दामोदर बजाज, संजय राठी, सविता नावंदर, किरण मुंधडा, वनिता डागा, उषा मंत्री, लता मंत्री, गायत्री डागा, सुशीला चांडक, शीतल भट्टड, वर्षा राठी, सुरेखा राठी, सुनीता मंत्री, चंदा साबू, शोभा बजाज का स्मृतिचिन्ह देकर सत्कार किया गया. इसके अलावा कार्यक्रम में पुष्पा लड्ढा, दीपा भूतडा, कंचन झंवर, मनीषा बाहेती, विद्या करवा, शीतल सोमाणी, चंदा साबू, ललिता सारडा, हंसा मुंधडा, संध्या मुंधडा, शोभा राठी, सुनीता लढ्ढा, कल्पना लड्ढा, मधुबाला लड्ढा, कांता राठी, सुनीता राठी, हेमा राठी, शोभा लड्ढा, रश्मी नावंदर, चंचल तापडिया, श्रद्धा राठी, श्रद्धा बूब, वैशाली टवानी, सुनीता चांडक, शोभा राठी के साथ अन्य उपस्थित थे.

* संगीता टवानी की टीम ने आयोजित किए विविध कार्यक्रम
माहेश्वरी पंचायत अंतर्गत माहेश्वरी महिला मंडल की बागडोर संभालने के बाद अध्यक्ष संगीता टवानी न उनकी टीम ने ईश्वर का आशीर्वाद लेने के उद्देश्य से सर्वप्रथम गजानन महाराज की महाआरती कार्यक्रम का आयोजन किया. पश्चात भव्यता के साथ पदग्रहण समारोह आयोजित कर सिंजारा कार्यक्रम हुआ. इस बीच सावन माह की शुरुआत होते ही टीम ने तीन सोमवार लाखोडी व चौथे सोमवार को रुद्राभिषेक कर धनराज लेन स्थित राधाकृष्ण मंदिर में कार्यक्रम लिया. इसके पश्चात 15 बार एकादशी के भजन, मूकबधिर विद्यालय में रक्षाबंधन पर्व, जन्माष्टमी उजवने, कृष्ण जन्माष्टमी, बछबारस उजवने, लालबाग के राजा की महाआरती, सर्वपितृमोक्ष अमावस्या निमित्त गरीबों को भोजन दान, काली माता के मंदिर में भजन तथा ओटी भरकर नवरात्रि पर्व का उत्सव, कोजागिरी उत्सव, निर्माल्य पात्र संकलन, तुलसीधाम में सामूहिक परिक्रमा, कार्तिक माह में श्रीकृष्णपेठ गार्डन में पिकनिक (वनभोजन), तुलसी विवाह, माहेश्वरी महिला मंडल एवं माहेश्वरी जिला संगठन का सामूहिक समारोह, राम मंदिर प्राणप्रतिष्ठा उत्सव, हल्दी-कुमकुम उत्सव, विजयग्रंथ सामूहिक पारायण, महिला दिवस, होली व गणगौर उत्सव, गणगौर उजवने, प्याऊ पर सेवा, योग दिवस, वैदिक मैथ्स व एबेकस सेमिनार, सावन में 4 सोमवार सवा पांच लाख ओम नम: शिवाय के जाप व रुद्राभिषेक, छोटी तीज के उजवने, जन्माष्टमी के उजवने, जन्माष्टमी उत्सव पर कविता व्यास के भजन, महेश नवमी 2023-24, सतीधाम मंदिर में भागवत कथा का आयोजन कर अपने कार्यकाल में 35 से 36 प्रोजेक्ट पूरे किए. जिसमें समाज के हर वर्ग का सक्रिय सहभाग व सहयोग मिला. इस सहयोग के लिए अध्यक्षा संगीता टवानी व उनकी संपूर्ण टीम ने सभी का आभार व्यक्त किया.

Back to top button