अमरावती

मुधबन वृद्धाश्रम में समता दिवस

सामाजिक न्याय विभाग का आयोजन

अमरावती/ दि.18 -सामाजिक न्याय विभाग व्दारा सामाजिक समता दिन का आयोजन 9 अप्रैल को मधुबन वृद्धाश्रम कौंडेश्वर यहां किया गया था. इस अवसर पर सेवानिवृत्त प्राचार्य समाजकार्य महाविद्यालय के डॉ. दिलीप काले, प्रादेशिक उपायुक्त समाज कल्याण विभाग सुनील वारे, प्रादेशिक उपायुक्त समाज कल्याण विभाग माया केदार, समाज कल्याण अधिकारी जिप के राजेंद्र जाधवर, मुधबन वृद्धाश्रम के सचिव दिलीप दाभाडे उपस्थित थे.
जेष्ठ नागरिकों की जनजागती हेतु आयोजित कार्यक्रम में सभी जेष्ठ नागरिकों को संबोधित करते हुए डॉ. दिलीप काले ने उन्हें स्वस्थ्य रहने व सामाजिक विषय सहित आनंदित रहने की सलाह दी. वहीं समाज कल्याण अधिकारी राजेंद्र जाधवर ने जेष्ठ नागरिकों के हक व अधिकार विषय पर मार्गदर्शन किया. इस समय समाज कल्याण विभाग की ओर से सभी जेष्ठ नागरिकों का शाल श्रीफल प्रदान कर सत्कार किया गया.

Back to top button