मधुरम प्री-स्कूल के विद्यार्थियों की ‘खरी कमाई’ परियोजना से मधुबन वृद्धाश्रम को खास भेंट
विद्यार्थियों ने अपने पैसों से वृद्धाश्रम के वरिष्ठ नागरिकों को दिए रिचार्जेबल बल्ब
अमरावती/दि. 25– मधुरम प्री-स्कूल के विद्यार्थियों ने खरी कमाई परियोजना के अंतर्गत अपने पालकों के साथ मिलकर दिवाली के अवसर पर काम करके कमाए गए पैसों से मधुबन वृद्धाश्रम के ज्येष्ठ नागरिकों को खास भेंट दी. इस परियोजना का उद्देश्य विद्यार्थियों में स्व-कमाई, मेहनत, जबाबदारी, पैसे बचत करने और उनका सही उपयोग करने की आदतें विकसित करना था.
स्कूल की संचालिका डॉक्टर कुंजन वेद मॅडम के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने अपने पालकों के साथ मिलकर काम किया और पैसे कमाए. इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या जयश्री काळे, समन्वयक विधि नावंदर, केंद्र प्रमुख धारा द्रोन, मोहिनी शर्मा, प्राजक्ता मडावी सचिन सावलकर सर और अन्य शिक्षकगण उपस्थित थे. एवं पालकगण में पूजा सेठ, आकाश वसाणी, योगेश तिवारी उपस्थित थे. वृद्धाश्रम में विद्यार्थियों ने ज्येष्ट नागरिकों को इलेक्ट्रिक रिचार्जेबल बल्ब भेंट किए और उनके चेहरों पर खुशी देखी. यह रिचार्जेबल बल्ब आपातकालीन परिस्थिति में वरिष्ठ नागरिकों को सहाय्यक हो, ऐसा इस भेंट देने के पीछे उद्देश था. विद्यार्थियों को वरिष्ठ नागरिकों के आशीर्वाद प्राप्त हुए. इस परियोजना से विद्यार्थियों में सामाजिक जिम्मेदारी और दया की भावना विकसित हुई. स्कूल ने विद्यार्थियों को वास्तविक जीवन के अनुभव प्रदान करने के लिए इस परियोजना को चलाया.