अमरावतीमुख्य समाचार

माधुरी अटल सीए क्वालिफाइ

बधाई का तांता

अमरावती/दि.10- शहर के व्यवसायी एवं लिज्जत पापड वितरक दिलीप अटल की सुपुत्री माधुरी अटल ने सीए परीक्षा में प्रावीण्य प्राप्त किया है. वह अपनी सफलता का श्रेय पिता दिलीप तथा मां प्रतिभा के साथ पूरे परिवार को देती है. साथ ही माधुरी ने बताया कि, जीवन में योग का बडा महत्व है. वह नित्य योग करती है. 8 से 10 घंटे की पढाई के साथ आरसीएफ क्लासेस का भी उसकी सफलता में योगदान है. माधुरी का छोटा भाई आदित्य अटल इंजीनियर है और निजी कंपनी में कार्यरत है.

 

Back to top button