अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

माधुरी मडावी का मनपा उपायुक्त के रुप में तबादला

विभागीय आयुक्त कार्यालय में थी कार्यरत

अमरावती/दि. 10 – स्थानीय विभागीय आयुक्त कार्यालय में कार्यरत रहने के बाद यवतमाल जिले के दिग्रस नगर परिषद के मुख्याधिकारी पद पर कार्यरत श्रीमती माधुरी मडावी का अमरावती मनपा उपायुक्त पद पर तबादला किया गया है.
शासन के अवर सचिव ए.के. लक्कस के हस्ताक्षर से नगर विकास विभाग ने यह आदेश जारी किए है. श्रीमती माधुरी मडावी दिग्रस नगर परिषद के मुख्याधिकारी के रुप में कार्यरत थी. आज उनके अमरावती मनपा उपायुक्त के रुप में तबादले के आदेश जारी हुए. उन्हें गुरुवार 11 जुलाई को तबादला स्थल पर कार्यरत होकर वैसी अनुपालन रिपोर्ट शासन को प्रस्तुत करने कहा गया है. बता दे कि, अमरावती मनपा में पहले ही चार उपायुक्त कार्यरत है. उनमें महेश देशमुख, नरेंद्र वानखडे, योगेश पीठे और जुम्मा प्यारेवाले का समावेश है. अब माधुरी मडावी का तबादला उपायुक्त के रुप में किए जाने से अब मनपा आयुक्त सचिन कलंत्रे वरिष्ठता के मुताबिक किसे प्राथमिकता देते है उस पर ध्यान केंद्रित रहेगा. शासन द्वारा जुम्मा प्यारेवाले और श्रीमती माधुरी मडावी की अमरावती मनपा उपायुक्त पद पर नियुक्ति की गई है. इस कारण इन दो उपायुक्त के अलावा और दो उपायुक्त कौन रहते है, यह महत्वपूर्ण रहेगा.

Related Articles

Back to top button