अमरावतीमहाराष्ट्र

माधुरी मंडावी पर जिम्मा उपायुक्त वन का, वानखडे 2 और योगेश पीठे उपायुक्त 3 रहेंगे

अब फिर से एक से चार नये उपायुक्त

* सोमवार की शाम आयुक्त ने निकाले आदेश
अमरावती/दि.16– शासन सेवा की मुख्याधिकारी ‘अ ’ संवर्ग अधिकारी माधुरी मंडावी की तरफ उपायुक्त प्रशासन तथा एक ऐसी जिम्मेदारी दी गई है. जबकि मनपा अस्थापना के उपायुक्त नरेन्द्र वानखडे यह उपायुक्त सामान्य तथा 2 और योगेश पीठे यह उपायुक्त 3 रहेंगे. मनपा आयुक्त सचिन कलंत्रे ने सोमवार 15 जुलाई की शाम 4 उपायुक्तों को नये प्रशासकीय विभाग का वितरण किया. उपायुक्त 4 इस पद का अतिरिक्त कार्यभार उपायुक्त प्रशासन माधुरी मंडावी के पास स्वतंत्र आदेश के तहत दिया गया.
मनपा आस्थापना के पदोन्नत हुए दो उपायुक्त पहले ही कार्यरत रहते नगर विकास विभाग व्दारा दो उपायुक्त भेजे जाने से चारो विभागों में हेरफेर कैसे किया जाता है, उन्हें कौन सी नई कैबिन दी जाती है. इस ओर मनपा अधिकारी और कर्मचारियों का ध्यान केंद्रीत था. इसके मुताबिक सोमवार को पहले सत्र में इस बाबत काफी विचार विमर्श हुआ. आयुक्त सचिन कलंत्रे ने अतिरिक्त आयुक्त महेश देशमुख से इस बाबत चर्चा कर सोमवार की शाम इस पर हस्ताक्षर किए. पश्चात यह आदेश जारी किए. उपायुक्त माधुरी मंडावी ने पहले ही दिन स्वच्छता विभाग प्रमुख सहित स्वास्थ अधीक्षक, निरीक्षकों की बैठक ली.

मंडावी की तरफ सामान्य प्रशासन विभाग
अपेक्षा के मुताबिक शासन सेवा की उपायुक्त माधुरी मंडावी की तरफ सामान्य प्रशासन विभाग, सार्वजनिक स्वास्थ, स्वच्छता, अतिक्रमण, अभिलेखागार, चुनाव, जनगणना विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. जबकि उपायुक्त 4 की तरफ दिए गए संगणक, बाजार परवाना, शिक्षा व क्रीडा, पशुसंवर्धन, उद्यान, अग्निशमन व जोन क्रमांक 4 व 5 की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी मंडावी को दी गई है.

कर व पर्यावरण उपायुक्त के पास नहीं
अन्य प्रशासकीय विभाग का वितरण 4 उपायुक्तों में किया गया. लेकिन एस 20 का कर विभाग व एस 23 का पर्यावरण विभाग किसी भी उपायुक्त को नहीं दिया गया है. कर व पर्यावरण सहित जीएडी, निर्माण व कानून विधी विभाग अतिरिक्त आयुक्त के नियंत्रण में रखा गया है. जबकि नगररचना, वित्त व लेखा तथा लेखापरीक्षण विभाग आयुक्त के पास रहेगा.

जुम्मा प्यारेवाले वेटिंग
तत्कालीन आयुक्त व्दारा कार्यमुक्त किए गए जुमा प्यारेवाले को उपायुक्त पद पर सेवारत करने के शासन के अवर सचिव का पत्र रहने से उन्हें 5 जुलाई को सेवारत किया गया. लेकिन 12 जुलाई तक उन्हें उपायुक्त के लिए रहे विभागों का वितरण नहीं हुआ. शुक्रवार को पदभार संभालने वाली माधुरी मंडावी के साथ ही प्यारेवाले को विभाग दिए जाने की अपेक्षा थी. लेकिन प्रत्यक्ष में वह नहीं हो पाया है. अभी भी जुम्मा प्यारेवाले वेटिंग पर ही हैं.

वानखडे- पीठे की तरफ यह विभाग उपायुक्त सामान्य तथा 2 नरेन्द्र वानखडे की तरफ निर्माण, महिला व बाल विकास, भंडार, कार्यशाला व जोन क्रमांक 2 की जिम्मेदारी दी गई. जबकि उपायुक्त 3 योगेश पीठे की तरफ कानून व विधी, जनसंपर्क, नगर सचिव, सांख्यिकी, सामाज विकास, एनएलयूएम व जोन क्रमांक 1 व 3 की जिम्मेदारी दी गई है.

 

Related Articles

Back to top button