अमरावतीमहाराष्ट्र

माधुरी सुदा को काठमांडू नेपाल में अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार

रंगोली कला क्षेत्र को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम देने के लिए सम्मानित

अमरावती/दि.6– नेपाल में हाल ही में आयोजित एक कार्यक्रम में अमरावती की माधुरी सतीश सुदा को रंगोली इस कला क्षेत्र को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम देने के लिए अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया. भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त पुष्प रतन बहुउद्देशिय संस्था और नेपाल सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त गांधी फेस फाउंडेशन नेपाल इमेज इंटरनेशनल संस्था भारत द्वारा काठमांडू नेपाल में ग्लोबल टूरिज्म सोशल अवेयरनेस आर्ट और साहित्य इसके लिए विविध देशों से कुछ चुनिंदा अपने-अपने क्षेत्र में कार्य कर रहे है. इन कलाकारों का चयन कर नेपाल काठमांडू में एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम में अमरावती की माधुरी सुदा को सम्मानित किया गया.

कार्यक्रम की अध्यक्षता गांधी फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ.लाल बहादुर राणा ने की. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सूडान कीर्ति, डॉ.चंद्रकला घिरमिरे, लामा घ्याचो रिम्पोछे, डॉ.बी.एन.खरात, प्रो.डॉ.आनंद अहिरे आदि मान्यवर उपस्थित थे. अमरावती की बेटी अमरावती का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जा रही है, यह गर्व की बात है. अमरावती की बेटी जिन्हें पुरस्कार देने के लिए अलग-अलग संस्थाएं और भारत सरकार के अलग-अलग विभाग से निमंत्रण आता है, और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रंगोली आर्ट को प्रस्तुत कर पुरस्कार लाना बहुत गौरव की बात है. समाज के सभी समूह की ओर से उनका सम्मान किया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button