अमरावती

माधुरी सुदा कला हिरकणी पुरस्कार से सम्मानित

अमरावती/ दि. 17 –कलानगरी वेलफेयर सोसायटी द्बारा संपूर्ण महाराष्ट्र से कला का जतन करनेवाले कलाकारों को कला हिरकणी पुरस्कार से सम्मानित किया गया. अमरावती का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचानेवाली अमरावती की शान जिन्होंने अभी तक 9 विश्व रिकॉर्ड बनाए है. रंगोली के माध्यम से जागृति करते ही रहते है. आप इसकी शिक्षा देकर रंगोली इस कला को जीवनदान दे रही है. ऐसे कला हिरकणी श्रीमती माधरी सतीष सुदा संचालक शुभम आर्ट क्लासेस को रंगोली के लिए पुरस्कृत किया गया. इस सत्कार समारोह के अध्यक्ष डॉ. अनिल बोेंडे थे पर उनकी अनुपस्थिति में उनकी बहन संगीताताई सिंधे ने कार्यक्रम अध्यक्ष पद स्वीकारा. कार्यक्रम के उद्घाटक भारतीय जनता पार्टी के शहर जिलाध्यक्ष किरण पातुरकर थे. कार्यक्रम का आयोजन सागर भोगे, आशीष सुंदरकर, भारत वानखेडे, अमोल कोयकर व कला नगरी वेलफेयर सोसायटी के सभासद ने किया.

Back to top button