अमरावती/दि.15– महाराष्ट्र राज्य खादी व ग्रामद्योग मंडल, अमरावती प्रकल्प अधिकारी, आदिवासी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में मेलघाट के आदिवासियों का जिवनमान सुधारने के लिए उन्हें मधु संकलन का शास्त्रोक्त प्रशिक्षण दिया गया. इसके लिए लाभार्थियों को मधु संकलन के लिए संरक्षक गणवेश व अन्य साहित्यों का वितरण आमझरी स्थित निसर्ग पर्यटन संकुल से किया गया.
लाभार्थियों द्बारा संकलित मधु पर प्रक्रिया कर उसकी बिक्री की जाएंगी. इससे स्थानीय आदिवासियों को रोजगार प्राप्त होगा, ऐसी जानकारी महाराष्ट्र राज्य खादी व ग्रामद्योग मंडल द्बारा दी गई. इस अवसर पर वन परिक्षेत्र अधिकारी दिनेश वालके, जिला ग्रामद्योग अधिकारी प्रदीप चेचरे, आमझरी की सरपंच विमला धांडे, शिवसस्फूर्ति हनी क्लस्टर के प्रवर्तक सुनिल भालेराव प्रमुख रुप से उपस्थित थे.