धारणी/दि.6 – धारणी पुलिस थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली 14 वर्षीय नाबालिग लडकी को मध्य प्रदेश के घुटीघाट में रहने वाला 23 वर्षीय राजू सानू जावरकर अपने साथ बहलाफुसलाकर भगा ले गया था. एक वर्ष बाद धारणी पुलिस ने बुधवार के दिन गुजरात के बावला से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. लडकी को भी कब्जे में लिया गया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार धारणी पुलिस ने आरोपी के मोबाइल लोकेशन के द्बारा राजस्थान, गुजरात, मुंबई, पुणे, मध्य प्रदेश आदि स्थानों पर खोज की. कुछ दिन पूर्व पुलिस को वह पुणे के दोस्त अविनाश भिलावेकर के सीम का उपयोग करने की जानकारी मिली. पुलिस ने अविनाश की खोज कर मोबाइल क्रमांक प्राप्त किया. उस लोकेशन के आधार पर पुलिस ने राजू को गुजरात में खोज निकाला. अहमदाबार जिले के चांगोदर पुलिस थाना क्षेत्र स्थित बावला गांव में पोहे के कारखाने में काम करने की जानकारी पुलिस को मिली. इस पर पुलिस वहां पहुंचे. पुलिस ने बुधवार की शाम 5 बजे राजू और उसके साथ काम कर रही नाबालिग लडकी को कब्जे में लिया. इस मामले की तहकीकात उपविभागीय पुलिस अधिकारी आईपीएस गौहर हसन व थानेदार सुरेंद्र बेलखेडे के मार्गदर्शन में पुलिस कर्मचारी वसंत चव्हाण, मोहित आकाशे, जगत तेलगोटे के दल ने की.