अमरावती

मध्यप्रदेश की बसेस शुरु होने से एसटी को लाभ

हर रोज 3 लाख रुपए की आय

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१० – मार्च महीने से नागपुर के साथ ही ग्रामीण भागों में मध्यप्रदेश में जाने वाली एसटी बसेस बंद थी. इस कारण एसटी का काफी नुकसान हो रहा है. लेकिन अब 2 सितंबर से मध्यप्रदेश की फेरियां शुरु होने से हर रोज एसटी को 3 लाख रुपए की आय प्राप्त हो रही है.
नागपुर शहर व ग्रामीण भाग से मध्यप्रदेश में जाने वाले यात्रियों की संख्या अधिक है. वहीं मध्यप्रदेश से नागपुर में बड़े पैमाने पर यात्री आते हैं. हर रोज 11 हजार किलोमीटर की दूरी ये बसेस तय करती है. एक दिन एसटी को मध्यप्रदेश की फेरी से तीन लाख तो महीनेभर में 80 लाख आय मिलती है. गणेशपेठ, घाट रोड, इमामवाडा, वर्धमान नगर, काटोल, रामटेक, सावनेर, उमरेड इन आठों डेपो से कुल 42 फेरियां मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा, पचमडी, सौंसर, पांढुर्णा, सिवनी, खमारपाणी, खेरडी, लोधीखेडा जाती है. 6 महीने तक मध्य प्रदेश का यातायात बंद रहने से एसटी को 4 करोड़ 80 लाख की आय नहीं हो पायी. लेकिन अब फिर से फेरियां शुरु होने से यात्रियों सहित एसटी महामंडल को भी दिलासा मिला है.

Related Articles

Back to top button